पति- पत्नी में आपसी मधुरता हेतु  सरल उपाय-

Comment(7)

http://acharyaastrologer.com/wp-content/uploads/2017/05/magic-260x117.jpg
16 May
2017

पति- पत्नी में आपसी मधुरता हेतु  सरल उपाय-

यदि पति-पत्नी में तनाव बढ़ रहा हो तो दोनों की फ़ोटो के पीछे एक-दुसरे का नाम लिखकर शुद्ध शहद में शुद्ध चादीं की गोली के साथ डूबो देने से तनाव कम होगा और सम्बन्ध में मधुरता आएगी

क़र्ज़ की परेशानियों से मुक्ति हेतु-

यदि आप पर क़र्ज़ा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और क़र्ज़े की चिन्ता आपको परेशान करती है तो ये उपाय करें। कर्जे सम्बन्धी परेशानी में राहत मिलेगी।अमावस की रात्रि को 12 बजे 1-1 मुठ्ठी काली सरसों चारों दिशाओं में फैंके। धन लाभ होगा और क़र्ज़े से सम्बन्धित आ रही परेशानियों में लाभ मिलेगा क़र्ज़ा बढ़ना रूकेगा और धीरे- धीरे उतरना शुरू होगा

पलाट/ज़मीन न बिक रही हो तो करे ये उपाय-

यदि लाख कोशिशों के बावजूद आपकी ज़मीन न बिक रही हो तो मंगलवार वाले दिन मिट्टी के कुज्जे में जौ+ काले तिल+ सफ़ेद तिल बराबर मात्रा में मिलाकर ढक्कन लगाकर बेचने  वाली ज़मीन में दबाए। कुज्जे के मुँह पर मालिक की लम्बाई जितना सूत का धागा लपेट कर 11 दिन धर्म स्थान का जल गिराए। शीघ्र ही ज़मीन बिकने की स्थिति में होगी

 

घर परिवार के झगडें की शान्ति हेतु कुछ सरल उपाय-

घर में कई अलग-अलग स्वभाव लोग रहते हैं। ऐसे में कई बार एक-दूसरे से आदतें और विचार मेल नहीं खाते हैं। जिससे अक्सर घर के लोगों में मन-मुटाव और झगड़े होने लगते हैं। इन झगड़ों की वजह से घर में हमेशा ही अशांति और क्लेश का माहौल बना रहता है। कुछ छोटे-छोटे उपायों को अपना कर इन झगड़ों से छुटकारा पाया जा सकता है।

1. यदि घर में अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती है तो सफेद चंदन की बनी कोई भी मूर्ति ऐसे स्थान पर रखें, जहां से सभी सदस्यों की नजर उस पर पड़े। इससे पारिवारिक तनाव खत्म होगा और सदस्यों में आपसी विश्वास बढ़ेगा।

2. यदि घर के पुरुष सदस्यों के बीच तनाव और विवाद की स्थिति रहती हो तो ऐसे घर में कदम्ब के पेड़ की डाली रखनी चाहिए। इससे शांति का वातावरण बनता है।

3. घर के अन्य स्थानों की बजाए रसोई घर में बैठकर खाना खाने से घर में राहु का प्रभाव कम होता है और सुख-शांति बनी रहती है।

4. यदि परिवार की महिलाओं में अक्सर अशांति, तनाव और मनमुटाव रहता है तो ऐसे परिवार में सभी महिलाओं को एक साथ लाल रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए।

5. यदि किसी महिला की वजह से घर में अशांति रहती हो तो सफेद मोती की अंगूठी बनवाकर उस महिला को दाहिने हाथ की अनामिका उंगली (छोटी उंगली के पास वाली उंगली) में पहनानी चाहिए।

6. जिस घर में बिना कारण के तनाव और अशांति का वातावरण बनता हो, उस घर के लोगों को गुरुवार को बाल और दाढ़ी-मूंछ नहीं कटवाना चाहिए।

7. हर महीने में घर के सदस्यों की संख्या और घर में आए सभी अतिथियों की संख्या के बराबर मीठी रोटियां बनाकर जानवरों को खिलाना चाहिए। इससे घर में बीमारी, झगड़े और फिजूल खर्च से छुटकारा मिलेगा।

8. परिवार के सदस्यों के बीच के झगड़ों को कम करके घर में शांति बनाए रखने के लिए रोज सुबह नहाने के बाद पूरे घर में गंगाजल/धर्म स्थान का जल छिड़के।

9. घर की उत्तर-पूर्व दिशा में कूड़ेदान बनाने या कचरा रखने से भी घर के लोगों में मन-मुटाव और जलन आदि भावना रखते हैं। इस दिशा में कूड़ादान भूलकर भी नहीं रखना चाहिए।

 

7 Comments

Rashmi mehta
Posted at 01:43h,Aug 14, 2017

Thank you AcharyaJi keep updating with such solution of life.

Seema gulati
Posted at 06:48h,May 20, 2017

Acharaya ji Ram Ram mera swal hai apna ghar banane ke upay pls bata dijiye karza v bahut hai

Vijay Bajaj
Posted at 07:51h,May 18, 2017

First time massage kara hai 18/05/2017 . Let's see After that comments

Acharya Astrologer
Posted at 08:44h,May 17, 2017

Thanks for Your concern Regards Acharya Astrologer

Binod Kr Dubey
Posted at 04:43h,May 16, 2017

Bahut badhiya

Post a comment

Your email address will not be published.