We, ACHARYA ASTROLOGER are dedicate to spread the Spiritual Astrology all over the world. Each and everyone should have all the benefits of Spiritual Astrology and Vastu to get rid of all troubles and to live a joyful life. Pandit Gaurav ACHARYA is blessed by the Almighty (GOD) to have the capabilities to treat the people in such a way that they really overcome all of their problems in a magical way.
मेष राशि के जातक अग्नि तत्व से सम्बन्धित होते हैं, इसलिये ये काफी उर्जावान होते हैं। हर काम के करने में ये एक विशेष प्रकार की तेजी दिखाते हैं, जिससे इनके अति उत्साह का परिचय मिलता है। निर्भीकता इनके व्यक्तित्व का अहम गुण है; निर्भय होने के साथ-साथ ये साहसी भी होते हैं। मेष जातक स्वाभिमानी और मेहनती होते हैं लेकिन किसी काम में निरंतरता और स्थायीत्व बनाये रखने के लिये इन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है जिसका कारण इनके स्वभाव में निहित चंचलता होती है। ये आवेश में बहुत जल्दी आ जाते हैं। गुस्सा इनकी नाक पर तुरंत आ कर बैठ जाता है और क्षण भर में गायब भी हो जाता है।मेष राशि का प्रतीक चिन्ह एक मेंढा है जो इनके जूझारु होने के लक्षण को प्रकट करता है।
इनके व्यक्तित्व की एक खासियत यह भी है कि ये जीवन को अपनी शर्तों पर ही जीना पसंद करते हैं। एक बार जो ठान लेते हैं उसे करने में जरा भी देर नहीं करते। लेकिन अगर थोड़ा समय उस काम को बनने में लग जाये तो इनका मन उससे भर जाता है, क्योंकि इनके व्यक्तित्व में चंचलता भी शामिल है जिसके कारण ये लंबे समय तक किसी चीज के इंतजार में नहीं रह सकते। एक ओर जहां अपनी ऊर्जा, निर्भीकता और मासूमियत से ये दूसरों को अपना दिवाना बना लेते हैं वहीं दूसरी ओर गुस्से, आवेश और जल्दबाजी से लोगों का मोह भंग भी होने लगता है।मेष राशि के जातक भले ही उत्साही और मेहनती हैं लेकिन इन्हें अपने जीवन में काफी सारी परेशानियां भी झेलनी पड़ती हैं, ऐसी स्थिति में इनकी सहनशीलता इनका साथ देती है। यह सच है कि इस राशि के जातक आत्म केंद्रित होते हैं, लेकिन इसका तात्पर्य यह भी कतई नहीं है कि इनमें किसी के प्रति कोई संवेदना नहीं होती यह बहुत संवेदनशील होते हैं मेष राशि के व्यवसायी ज्यादातर हर काम को बहुत अच्छी तरह से करते हैं तथा हमेशा आगे रहने की कोशिश करते हैं।आपकी दुखी लोगों से सहनुभूति तथा अपने स्वयं के दिमाग से काम करने की क्षमता आपको टीम का लीडर बना देती है। प्रेम में आपने गुलाबी चश्मा पहन रखा है तथा ये दुनिया आपको जादुई नगरी दिखाई देती है।
मेष राशि वालों के आदर्श जीवन साथी - सिंह, धनु तथा खुद मेष राशि वाले होते हैं। जहाँ तक पारिवारिक क्षेत्र की बात है, आपका जीवन फूलों का गुलदस्ता नहीं होता, क्योंकि आप हमेशा अपना ही निर्णय औरों पर थोपने में विश्वास रखते हैं जिसके कारण मतभेद हो सकता है। पारिवारिक सुख के लिए आपको थोड़ा सहनशील तथा दूसरों की बात को भी महत्व देना चाहिए। मेष राशि वाले अपने साथी का पूरा ध्यान रखने वाले होते हैं, हालांकि कभी-कभी आप अपने साथी से कुछ ज्यादा ही अपेक्षा कर लेते हैं जो कि ठीक नहीं है। ऐसा मेष राशि की महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों के साथ ज्यादा होता है, क्योंकि इस राशि की महिलाएं अपने साथी के अनुसार आसानी से ढल जाती हैं। आपका घर साफ-सुथरा होता है जिसमें कलात्मकता तथा मॉर्डन दोनों ही तरह की रुचियों का समावेश देखने को मिलता है। आपका घर खुला तथा हवादार होता है जिसमें कि चलने-फिरने के लिए काफ़ी जगह होती है।
Aries natives belong to the fire element, so they are quite energetic.Aries personalities are independent. Being the first of the zodiac signs, they venture out and are go-getters, often leading the way. Their upbeat and magnetic personality often entices others to follow their lead because Aries personalities bring excitement into others lives.Aries are good friends, they always look out for their friends with caring and generosity and will protect them should the need arise and encourage them with their natural optimism. If confronted, Aries can turn to be quite childish, they will fight back with their agressive nature and are known to have temper tantrums should they not get their way. Aries are activists. If a business idea comes their way, they tend to plunge right in. Aries are more then willing to take a gamble and follow their dreams and goals. However, if success is not immediate, they tend to lose interest and give up easily. Aries are notorious for not finishing what they have begun. This is due to the low tolerance for boredom and lack of patience. If the excitement is gone from their business idea, they go off and search for it elsewhere. Independence is key to Aries astrology, they do not like to take orders from others and enjoy getting their way.
They can get childish or moody should they be given orders that they do not like. Aries easily take offense to comments made. Aries are self-involved and can be self-centered, if they do not pay attention to the feelings of others, Aries can easily become spoiled and resented by others. In order to get their way, Aries will tell a lie if it seems advantageous to do so. They are however, not very good liars and other people can usually see through them.Aries is the first of the zodiac signs. Aries is the sign of the self, people born under this sign strongly project their personalities onto others and can be very self-oriented. Aries tend to venture out into the world and leave impressions on others that they are exciting, vibrant and talkative. Aries tend to live adventurous lives and like to be the center of attention, but rightly so since they are natural, confident leaders. Aries are enthusiastic about their goals and enjoy the thrill of the hunt, "wanting is always better then getting" is a good way to sum it up. Aries are very impulsive and usually do not think before they act - or speak. Too often Aries will say whatever pops into their head and usually end up regretting it later!
वृष राशि के जातकों का बाहरी व्यक्तित्व आकर्षक होता है। आप दिखने में सुंदर तो हैं ही साथ ही हष्ट-पुष्ट भी नजर आते हैं। चूंकि वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है इसलिये आपका झुकाव कलात्मक क्षेत्रों की ओर होता है।आप में कोई न कोई कलात्मकता कोई न कोई रचनात्मक प्रतिभा छुपी होती है इसके अलावा आप कला के कद्रदान होते हैं। आपका स्वाभिमान, आपकी स्वच्छंदता और शीतलता पहली नजर में देखने से ही पता लग जाती है। आपकी आंखों में एक विश्वास झलकता है। चूंकि वृष राशि के जातक जमीन से जुड़े होते हैं और बहुत व्यवहारिक होते हैं इसलिये ये बेवजह किसी प्रकार के जोखिम लेना पसंद नहीं करते जिससे आप सुरक्षात्मक रवैया इख्तियार करते हैं। कोई भी इन पर आसानी से विश्वास कर लेता है। अपवादों को छोड़ दें तो इनकी ईमानदारी पर सवाल नहीं किया जा सकता। आप एक बार किसी काम को करने की ठान लेते हैं तो उसे चाहे कितनी ही कड़ी मेहनत क्यों न करनी पड़े आप फिर पिछे मुड़कर नहीं देखते और उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। यह आपके परिश्रमी और दृढ़निश्चयी व्यक्तित्व को भी प्रदर्शित करता है। अपनी योग्यता और मेहनत से आप एक सुविधा संपन्न जीवन व्यतीत कर सकते हैं सामाजिक रुप से प्रतिष्ठित होने की तमाम संभावनाएं भी आपमें मौजूद रहती हैं। लेकिन किसी काम को करने या विचार को अपनाने की आपकी जिद्द कई बार सकारात्मक की बजाय नकारात्मक परिणाम भी देने लगती हैं लोग आपके रवैये से आपको ढीठ भी समझने लगते हैं। आप काफी धैर्यवान हैं और हर काम को धीरे-धीरे सही लेकिन पूरी शिद्दत से करते हैं लेकिन कई परिस्थितियों में आपकी धीमी गति को आपका आलस्य भी समझ लिया जाता है।इनकी राशि भूमि तत्त्व प्रधान है इसलिये ये जमीनी रुप से जुड़े होते हैं कार्यस्थल पर इनका व्यवहार काफी सहयोगी होता है और इनका प्रदर्शन सराहनीय कहा जा सकता है। धर्म के प्रति भी इनकी गहरी आस्था हो सकती है। अमूमन आप बहुत सात्विक प्रवृति के होते हैं एवं आपके विचार भी काफी अच्छे होते हैं।रोमांटिक रुप से इनका व्यक्तित्व देखा जाये तो इस राशि के जातक बहुत प्यार करने वाले होते हैं लेकिन अपने लिये भी उसी प्रकार का समर्पण ये चाहते हैं। ये अपने जीवनसाथी के प्रति आमतौर पर बहुत ईमानदार होते हैं व साथी से भी स्थायीत्व की उम्मीद लगाकर रखते हैं। वृष जातक आमतौर पर गुस्सैल नहीं होते लेकिन जब इनके सब्र का बांध टूट जाता है तो फिर इनके कोप से बचना मुश्किल हो जाता है। वहीं अगर किसी बात पर एक बार अड़ जाते हैं तो फिर इनका विचार बदलना बहुत मुश्किल होता है। कुल मिलाकर वृष जातक बहुत व्यवहारिक होते हैं आप भी व्यवहारिक बनकर इनके प्रिय हो सकते हैं।वृष राशि वाले सफल व्यवसायी होते हैं। आप ना केवल पैसा कमाने में सफल रहते हैं बल्कि आपको अपने पैसे को सुरक्षित रखना भी बहुत अच्छी तरह से आता है। आप अपने व्यवसाय का विकास बहुत अच्छी तरह से करते हैं और अपने किसी भी गलत निर्णय का असर उस पर नहीं पड़ने देते। आप अच्छे फाइनेंसर तथा बैंकर हो सकते हो। अगर आपका रुझान कला की ओर होता है तो आप संगीत के क्षेत्र में जाना पसंद करते हैं और इस क्षेत्र में भी आप बहुत आगे रहते हैं। जमीन तथा पर्यावरण से संबंधित कामों में भी आपका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहता है।
वृषभ राशि के लोग अपने परिवार के साथ रहना पसंद करते हैं। आपका पूरा ध्यान अपने बच्चों की ओर ही होता है तथा बच्चे भी आप पर ही आश्रित रहते हैं। आपका दिल बहुत बड़ा होता है, परिवार आपके लिए सर्वोपरि होता है और उनके सुख के लिए आप हर तरह का बलिदान करने को तैयार रहते हैं। जब तक कि कोई आपको दबाने की कोशिश ना करे तब तक आप हर किसी के साथ मिलजुल कर रहना पसंद करते हैं। आप अपने रिश्तों में मधुरता तथा स्थिरता बनाए रखने में विश्वास रखते हैं।आप सभी को आकर्षित करने वाले होते हैं। अगर आपके साथी का ध्यान आप पर ना हो तो आपको जलन होने लगती है। कितना भी समय क्यों ना निकल जाए, आपका अपने साथी के साथ रोमांस हमेशा एक सा ही रहता है। वृष राशि वालों को वृष, कन्या तथा मकर राशि वालों में अच्छा साथी मिलता है। कुम्भ राशि वालों के साथ भी आपकी शादी सफल हो सकती है। आप इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि आपके घर में क्या है और क्या नहीं है तथा आप चाहते हैं कि आपके घर में किसी भी चीज़ की कमी ना हो।
The outer personality is attractive natives of Taurus. Taurus is not the one who ventures out into the unknown and leads the way, Taurus is the one that will follow the leader and strengthen ,This perseverance is given to them by their stubborn streak. Taurus stubborn streak is what gives their independence. They like to do things their way. They are perfectly fine on being alone, this way things get done the way they want them to be done. Taurus is not a follower, but they are not the brave one either. Taurus is perfectly independent With their perseverance, they get things done and can do quite well for themselves.A Taurus is an excellent friend. Taurus has few close friends as opposed to many acquaintances. The few people they hold dear to them are guarded and protected. Their friends are treated like family and they are fiercely loyal and dependable. Taurus loves to be the host or hostess. Although not a total social butterfly, they can be shy around strangers, the people who Taurus let into their lives are lavishly catered to when Taurus decides to throw a party, they decorate and present everything lavishly. Taurus will always pamper themselves and their close group of friends.Taurus is a strong business person. Taurus is the one who has immense perseverance, even when others have given up, the Taurus rages on. They have a knack for finance and their financial advice is prized. They know where money is to be made and have the ability to manipulate and set the path for their own success.
Taurus are not frivolous spenders but they like to live lavishly and surround themselves with nice possessions and foods, which all adds up resulting in large spending habits. They will not spend all their money and cause their business to fail because if they do, their security and stability will be gone and this will cause them great stress.Taurus are deeply sensitive, the slightest comment or negative remark will be taken personally and they can easily get offended or hurt. Their stubborn streak results in laziness. They can be very lazy when someone gives them orders or wants them to do something they do not want to do. They are not lazy when it comes to themselves,Taurus are not fond of change. In fact, is change is imminent, they get very nervous and worried. They do not like anything new because anything new is unknown and Taurus fears the unknown. Taurus needs order in their lives and when they do not have order, they get very anxious. Taurus will cut themselves off from the unfamiliar in order to avoid the feelings of insecurity that arise when new experiences and situations are present. Taurus do not express their feelings openly and their inner self is contained and secretive. Many people do not know how sensitive Taurus really is, they hide it well. As a result, they are often emotionally hurt when the wrong things are said, they take things too personally sometimes. Taurus avoids talking about their emotions and many people never really know how they feel.
मिथुन राशि के जातक काफी फुर्तीले और आकर्षक होते हैं।मिथुन राशि के जातक वायु तत्व से सम्बन्धित होते है इनका राशि स्वामी बुद्ध होता है इसलिये आम तौर पर ये तमाम भौतिक सुख प्राप्त करने में सक्षम होते हैं। इनका राशि चिन्ह जुड़वां हैं यह इनके द्वीस्वभाव को प्रदर्शित करता है। इनका व्यवहार बहुत दोस्ताना होता है। विपरीत लिंगी के प्रति सहज रुप से आकर्षित होना भी इनके व्यक्तित्व की खासियत है। इनके व्यक्तित्व में मौजूद द्वीस्वभाव इनके व्यक्तित्व को बहुमुखी भी बनाता है मसलन ये एक ही समय में व्यावहारिक होने के साथ साथ कल्पनात्मक और रचनात्मक भी हो सकते हैं। बुद्धि लगने वाले कामों में ये विशेष रुचि लेते हैं। मिथुन जातक जिज्ञासु तो होते ही हैं साथ ही अपने बुद्धि बल से ये चतुर भी बन जाते हैं। वाकपटुता में निपुणता के साथ-साथ इनकी हाजिर जवाबी भी कमाल की होती है जो इनके स्वभाव को विनोदी भी बनाता है। इन तमाम गुणों के साथ इनमें असंगतता, सनकीपन भी झलकने लगता है। दरअसल इनका दोहरा व्यवहार इनके लिये कई बार सकारात्मक तो कई बार नकारात्मक साबित होता है। एक और ये शांत व गंभीर होते हैं तो दूसरी और मजाक उड़ाने में भी देर नहीं लगाते। संगत का रंग इन पर बहुत जल्दी चढ़ता है। बुरी संगत में ये बहुत बूरे हो जाते हैं तो अच्छी संगत इन्हें बहुत अच्छा बनाती है। इनके व्यक्तित्व का एक गुण मूडी होना भी है।
करियर के लिहाज से देखा जाये तो कार्यक्षेत्र में इनकी तार्किक क्षमता लाजवाब होती है जो इन्हें आगे बढ़ने में मदद करती है। जो जातक लेखन और अध्यापन या संगीत के क्षेत्रों से जुड़े हैं उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहता है। अपनी अतिरिक्त सांस्कृतिक गतिविधियों से ये कार्यस्थल पर ये एक विशिष्ट पहचान बनाने में कामयाब होते हैं। नेतृत्व का गुण भी इनमें मौजूद होता है इसलिये एक टीम लीडर के रुप में भी ये कार्यस्थल पर अच्छी भूमिका निभाते हैं।मिथुन जातकों के रोमांटिक व्यक्तित्व को देखा जाये तो ये विपरीत लिंगी के प्रति बहुत जल्दी आकर्षित होते हैं और दूसरों को भी अपनी और जल्द ही आकर्षित कर लेते हैं। इनके साथ प्यार की पींघे बढ़ाना दिलचस्प और मजेदार रहता है लेकिन साथ ही इसके लिये साहस भी बहुत चाहिये होता है, क्योंकि इनकी चंचलता, द्वीस्वभाव और लापरवाही आप के दिल के टुकड़े-टुकड़े करने के लिये काफी कारगर हो सकती है। चूंकि इनके व्यक्तित्व में सनक भी होती है तो इसकी भी पूरी संभावना हो जाती है कि ये आपको दिवानगी की हद तक चाहें।भाषाओं, अध्यापन तथा लेखक के रूप में आप बहुत सफल होते हैं। या यूं भी कहा जा सकता है कि ऐसा कोई भी क्षेत्र जिसमें आपको अलग अलग तरह के लोगों से मिलने का मौका मिलता है, उसमें आपका रुझान बना रहता है। मीडिया के बहुत से जाने माने लोग मिथुन राशि के ही हैं। यात्रा तथा मार्केटिंग भी कुछ अन्य ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें कि आप रुचि रखते हैं तथा अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आपके लिए उनके साथ काम करना आसान होता है जो कि आपकी काबिलियत को पहचानते हैं तथा आपके काम पर भरोसा करते हैं। आपको एक सलाह दी जाती है कि आप पैसे के लालच में ना पड़ें तथा किसी प्रकार के सट्टे से दूर ही रहें।
आपको सलाह दी जाती है कि आप शादी करने की जल्दी ना करें, इस बारे में कोई भी निर्णय लेने से पहले ठीक से सोच विचार लें। तुला, कुम्भ, मिथुन तथा कन्या राशि वाले विवाह के लिए आपके सबसे अच्छे साथी साबित हो सकते हैं।
Their zodiac sign is Cancer or the Crab. Therefore they are full of versatility, coldness, sentimentality and sensitivity .Cancer is the astrology sign that is packed full of contradictions so when it comes to independence, they possibly can or can not be independent. On one side, they have the perseverance and drive to do what needs to be done, they are self-sufficient and do not need to depend on other people for the material and physical things in life. On the other hand, they depend on people for emotional support and encouragement. A Cancer that is not fully self-actualized will need the constant support of others and will not be very independent but the Cancer that is 'evolved' and has properly harnessed their emotional issues will be wildly successful as an independent human being. They crave attention and comfort from other people and they are happiest when they have a small, close knit group of friends or family.Cancer is extremely loyal to those who appreciate and support them, they are the nurturer of the zodiac and will protect and cherish the person for a long time. One of the greatest things about Cancer is their ability to make others feel good about themselves and loved. This is because instead of doing this for themselves, they project this onto other people. This is a positive cycle because in making others feel nurtured, wanted and loved, they in return feel good for making someone feel good. Other people can lean on and depend on cancer, they will listen to people's problems and help them however they will rarely express their own deep feelings to anyone. People who want to share deep emotional thoughts and opinions with a Cancer might feel that the scales are tipped on one side for cancer will rarely reveal it's true deep feelings. A friend of Cancer is usually a lifelong devoted friend that can be trusted.Once cancer resolved their emotional issues such as shyness and insecurity, the powerful character will shine though, there is practically nothing they can't do. They have incredible perseverance and will stand up for what they believe in.
With their strong intuition, sensitivity, powers of observation and intelligence, they will have great success in anything they undertake. They are excellent business people and investors because of their intuitive and psychic ability and their creative forward thinking mind, they are able to predict future trends. They attract wealth very well and know where to invest. Money and financial well being is very important to Cancer and this can help their drive in business. They need financial security and if they allow themselves to properly focus their energy and do not allow their emotions to over take them, they are more then capable of obtaining their financial goals and being incredibly successful business people.They are complex, fragile, unpredictable and temperamental and need constant support and encouragement, more then any other astrology signs, Cancer needs to be needed. Even when all needs are satisfied, they can be irritable and cranky. They have an uneasy, delicate temperament. The contradictory nature of Cancer gives their temperament the wild mood swings and possible temper tantrums. They are easily offended and will sulk and wallow in self pity for a long time when they get hurt.Cancer is a very powerful sign, they have the ability to stand up for what they think is right and they have lots of perseverance and can be fine on their own provided they don't let their emotions get the better of them and have the stability they need. They are not fond of change but they have the ability to do what needs to be done, they are not pushovers or lazy people.
कर्क राशि में जन्में जातक सामान्यत: सामान्य कद के होते हैं। इस राशि के जातकों को चंद्रमा प्रभावित करता है। ये जल तत्व द्वारा संचालित होते हैं। इनका राशि चिन्ह कर्क यानि केकड़ा है। इसलिये चंचलता, शीतलता, भावुकता और संवेदनशीलता इनमें कूट-कूट भरी होती है। इनके व्यक्तित्व की खासियत होती है कि अपने आस-पास ये परिवार जैसा माहौल बना लेते हैं अर्थात इनका स्वभाव काफी मिलनसार होता है। इन्हें अपनी मिट्टी से बड़ा प्यार होता है। कर्क जातक बहुत कलात्मक और रचनात्मक होते हैं। कुछ जातक परंपराओं से बहुत लगाव रखते हैं। स्वाभाविक रुप से ज्ञानार्जन करते हैं। संवेदी और भावुक होने के साथ-साथ ये कई बार बहुत मूडी होते हैं तो कई अवसरों पर शर्मीले भी। बच्चों सी मासूमियत भी विशेष अवसरों पर इनमें देखी जाती है। इनके काम काफी सराहनीय होते हैं। यदि आस पास परिस्थितियां ठीक रहें तो ये काफी उदार होते हैं। सूझ-बूझ तो इनके व्यक्तित्व में स्वाभाविक रुप से समाहित होती है। हालांकि इनमें असुरक्षा की भावना भी बहुत मिलती है। अपनी इसी भावना के कारण ये कभी कभी काफी असंवेदनशील, कठोर, अशिष्ट व्यवहार करते हैं। इनकी चंचलता फिर तुनकमिजाज में बदल जाती है। इन्हें गुस्सा बहुत जल्दी आ जाता है बहुत जल्दी नाराज हो जाते हैं लेकिन यह व्यवहार भी इनका क्षणिक ही होता है और बहुत जल्द ये फिर से घुल-मिल जाते हैं।कार्यस्थल पर इनका प्रदर्शन काफी रचनात्मक होता है। ये चीजों को बिल्कुल नए अंदाज में करते हैं। इनके विचार बहुत ही गहरे और गूढ़ होते हैं इसलिये इनकी छवि साफ-सुथरी बनी रहती है। अपनी कलात्मकता और मिलनसार व्यक्तित्व से कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ काफी घुल मिल जाते हैं। एक और जहां अपने काम करने के तरीकों से ये प्रशंसा के पात्र बनते हैं वहीं महफिलों में जेब ढ़ीली न करना इन्हें कंजूस भी बनाता है जिसको लेकर सहकर्मी और दोस्त इनका मजाक भी उड़ा सकते हैं।
रोमांटिक जीवन के पहलु पर नजर डाले तो कर्क जातक अपने से बिल्कुल भिन्न प्रकृति वालों के साथ रोमांस करना पसंद करते हैं। आप बहुत बुद्धिमान होते हैं तथा हाथ के काम में माहिर होते हैं। आप बहुत अच्छे पेंटर या शिल्पकार साबित होते हैं। आप सेल्स के क्षेत्र में सफल रहते हैं तथा विज्ञापन के क्षेत्र में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं। आप में से कुछ लोग लेखन को भी अपना प्रमुख व्यवसाय बना लेते हैं तथा खाने की चीज़ों पर लिखते हैं ऐसे में पूरी दुनिया आपका घर होती है। आपमें से ज्यादातर लोगों का कैरियर बहुत अच्छा होता है, हालांकि आप इसे बीच में ही बदल लेते हैं। ऐसा करीब 35 साल की उम्र के आस-पास ही होता है। पैसा तथा भौतिक सुख आपके लिए बहुत महत्व रखते हैं आपके बहुत से बड़े निर्णय पैसे को ध्यान में रख कर ही लिए जाते हैं। हालांकि पैसे के मामले में आप बहुत कंजूस होते हैं। लेकिन आपके पास पैसा अचानक आँधी की तरह आ जाता है। सट्टे तथा जुए से आपको कभी भी फायदा नहीं होता।जो लोग आपसे विपरीत व्यवहार वाले होते हैं, आप उनसे प्यार करते हैं। आपका आकर्षण उन लोगों की ओर ज्यादा रहता है जो कि सफल आत्मविश्वासी तथा मजबूत होते हैं, हालांकि अपने अंदरूनी व्यवहार के कारण आप अपने प्यार का अभिव्यक्त करने में असफल रहते हैं और इसी कारण आपका प्यार ज्यादातर एक तरफा ही रहता है। आप जल्दबाजी में अपनी शादी का निर्णय नहीं लेते क्योंकि आप अपने साथी का चुनाव खुले दिमाग से सोच-समझ कर ही करते हैं। कर्क, वृश्चिक तथा मीन राशि वाले आपके बहुत अच्छे जीवन साथी साबित होते हैं। अपने साथी के प्रति ईमानदारी तथा घर में स्थिरता के कारण आपकी शादीशुदा ज़िंदगी बहुत अच्छी रहती है। आपको घर के काम करना तथा बच्चों की देखभाल करना बहुत अच्छा लगता है। आप अपने आने वाले समय के लिए बचत करने में विश्वास रखते हैं। आदमी हो या औरत कर्क राशि वालों को अपने घर से प्यार होता है जहाँ आप खुद को बहुत सुरक्षित महसूस करते हैं।
Born in Cancer natives generally have normal stature. Natives of this affects the Moon. These are governed by the water element. His zodiac sign is Cancer or the Crab. Therefore versatility, coldness, sentimentality and sensitivity of these pseudo-code is filled. His personality is typical of the family-like atmosphere they have created around their nature that is quite accommodating. They have great love of your soil. Cancer natives are very artistic and creative. Some are very attached to the native traditions. When learning naturally. Sensory and emotional as well as on so many occasions, these are very moody at times too shy. C innocence of these children are seen on special occasions. These are commendable work. These conditions have to be right around you are quite generous. Discreet in their personality is naturally contained. They also get the feeling of insecurity. The same spirit, causing sometimes quite insensitive, rude, rude behavior. His versatility in the temperamental changes. He gets angry very quickly, very quickly, become angry, but also the behavior of these are transient and soon they are again mixed on Hankcarysthl their performance is quite creative. These things are in a completely new way. Since these thoughts are very dark and deep clean their image persists. His artistry and communicative personality with colleagues at work are quite mixed. Another way to work where they are subject to praise the gatherings do not loose their stingy pocket makes jokes with which they can blow colleague and friend.
Cancer natives who casts his eye on the romantic aspects of life radically different nature than the ones prefer to romance. You are very intelligent and are experts in the work of the hand. You prove to be very good painter or sculptor. Sales of the area you are able to do very well in the field of advertising. Some of you people are writing make up its core business and on what type of food in the whole world is your home. Most of you career is very good, although you can change it in the middle. It's about 35 years of age is nearby. Money and physical comfort are important to you in keeping your money as many major decisions are taken. However, in terms of money, you are very stingy. But your money is like a sudden storm. Else.Who betting and gambling with people you never use and are of the opposite behavior, you love him. Your charm is more toward those who are successful, confident and strong, though its internal behavior fail to express your love, your love, and thus remains mostly one-sided. You do not in a hurry to marry your partner of choice because you do it with an open mind think before. Cancer, Scorpio and Pisces, your companions are very good life. Faithfulness to your partner and your marriage because of stability at home is very good. The household chores and taking care of children feels great. You believe in the saving of time. Cancer man or woman who would love your house where you feel yourself very safe.
सिंह जैसा कि नाम से ही आभास होता है कि इस राशि के जातक शेर जैसे होते हैं पूरे साहसी, निडर, मजबूत, आत्म विश्वास से लबरेज। ये जहां भी रहते हैं अपनी एक विशिष्ट छाप जरुर छोड़ते हैं। ये एक दम मुंहफट होते हैं जो महसूस करते हैं बिना किसी हिचक के सामने वाले को कह देते हैं। इनके व्यक्तित्व में एक असीम उत्साह झलकता है, हमेशा जबरदस्त उर्जा इनके अंदर रहती है। ये बहुत स्वाभिमानी होते हैं इनके चेहरे पर गौरवमयी तेज झलकता है। इस राशि का स्वामी सूर्य होता है जिस कारण सामान्यत: ये तेजस्वी होते हैं, पराक्रमी होते हैं। इनके मुखर होने की वजह से कई बार इनके करीबी भी अपमानित महसूस करते हैं लेकिन उन्हें मनाने का सामर्थ्य भी इनके अंदर होता है। रचनात्मकता, आदर्शवाद, नेतृत्व की क्षमता इनमें स्वाभाविक रुप से विकसित होती है। ये अपनी असफलताओं से भी सीखते हैं और पुन: एक नई उर्जा के साथ लक्ष्य को हासिल करने के लिये प्रयासरत हो जाते हैं। समाजिक दृष्टि से इनका व्यक्तित्व काफी संगठित होता है जिससे इनकी सामाजिक प्रतिष्ठा सम्मानजनक होती है।कार्यस्थल पर इनका प्रदर्शन काफी बेहतर रहता है। नेतृत्व की अपार क्षमता इनमें स्वाभाविक रुप से होती है। ये अपना एक समूह बना लेते हैं और उसके नेता की भूमिका निभाते हैं। इनके दबंग अंदाज से कार्यस्थल पर ये अपने प्रतिद्वंदी भी पैदा कर लेते हैं। ये चीजों को अच्छे से मैनेज करना जानते हैं इसलिये इन्हें कार्यस्थल पर ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। किसी के अधीन होकर काम करना इन्हें बहुत कम रास आता है। अपने अंदाज से काम करने की छूट मिलने पर ये अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाते हैं। अपने प्रदर्शन से ये उच्च पदों पर आसीन होते हैं।
वहीं रोमांटिक जीवन की ओर नजर डालें तो इनका सौंदर्यबोध गजब का होता है। सुविधा संपन्न, मुक्त विचारों वाले, प्रसिद्ध और दिखने में सुंदर व्यक्ति इनकी पसंद होते हैं। ये बहुत बेहतर प्रेमी होते हैं और अपने प्यार को पाने के लिये किसी से भी टकराने की हिम्मत रखते हैं। इनके प्यार करने का तरीका भी अद्भुत होता है। हालांकि कई बार इनके प्यार करने का तरीका काफी डोमिनेटिंग हो जाता है जिससे इनका पार्टनर काफी असहज भी महसूस कर सकता है। बाहर से मजबूत और कठोर दिखने वाले इस राशि के जातक अंदर से बहुत विनम्र और उदार होते हैं।आप कोई भी ऐसा काम नहीं कर सकते जिसे करना आपकी शान के ख़िलाफ़ हो। प्रशासनिक पदों पर आपका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहता है, जहाँ कि आप अपनी योग्यताओं को एक प्रबंधक या लीडर के रूप में दिखा सकते हैं। वैसे 22 साल की उम्र के बाद ही आपको ऐसा लगना शुरू होगा कि आप अपने कैरियर में सही दिशा में बढ़ रहे हैं। क्योंकि आप आरामदायक जीवन जीने में विश्वास रखते हैं इसलिए आप की कमाई भी अच्छी रहेगी। लेकिन सट्टे तथा जुए से बच कर रहें, इनसे आपको लाभ नहीं होगा। सिंह राशि के लोग ज्यादातर पैसे के लेन-देन में फंसे रहते हैं लेकिन इससे आपको कोई फायदा होगा या नहीं ये आपके भाग्य पर ही निर्भर करता है।आपका व्यक्तित्व बहुत आकर्षक होता है जिसकी वजह से आप भीड़ में भी अलग ही दिखाई देते हैं। आप ज्यादातर अपनी बात को खुले शब्दों में तथा जोर से कहते हैं जिसे कि लोग एक गलती समझ लेते हैं। अगर आपका अहम आपके आड़े ना आए तो आप एक बहुत अच्छे इंसान साबित हो सकते हैं। आप ऐसे प्रेमी होते हैं जिसका कि अपना एक ख़ास स्टाइल होता है तथा आप अपने साथी से भी इसी की अपेक्षा रखते हैं। आप जब उनके साथ होते हैं तो खुल कर खर्च करते हैं तथा महंगे तोहफे देने में विश्वास रखते हैं। सिंह, मेष, तथा धनु राशि वाले आपके आदर्श साथी साबित होते हैं। लेकिन आपको एक सलाह दी जाती है कि आपकी शादीशुदा ज़िंदगी उतनी खुशहाल नहीं होती जितनी कि आपका शादी से पहले का समय होता है और अगर आप उसे भी खुशहाल बनाना चाहते हैं तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप अपने आदेशात्मक व्यवहार पर नियंत्रण रखें तथा अपने साथी को भी पूरा अधिकार दें। इसके अलावा आपका घर बहुत सुंदर होता है जिसमें आपकी विलासिता के पूरे दर्शन होते हैं।
Leo the symbol of lion the name itself implies that the sum of the natives are like the lion bold, fearless, strong, full of self- confidence.But they need something to control and someone to admire them and appreciate them. They are fully capable of being greatly successful on their own but they are much happier if they have an audience and a following of people who look up to them. They would prefer not be alone. People are attracted to Leo's zest for life and their warm spirit. They have the ability to lift up one's spirits and provide encouragement when times are rough. Their enthusiasm attracts people, Leos are social butterflies, not because they want to be but because people always naturally gravitate and surround the Leo. Leos are very difficult people to not like, they are usually fairly balanced, realistic people. They never dwell on the past and they will think you are strange if you do. Some Leos might be too caught up in themselves and be very self-centered but they are never too self-absorbed to help anyone who needs it. They pamper their friends and treat them well.
A Leo is the ultimate friend. They do not hold a grudge and they are very forgiving. They have respect and understanding of people's differences.Business dealings are easy and successful for Leo, if they are in command and control. This can cause conflict in the workplace should the Leo not be in a position of superiority, but they usually get there eventually thanks to their powerful drive to succeed, in other words, they are excellent leaders because this is their kingdom they have to control, and they do it well. Leo has an amazing ability to get along with people and they work best in a group as opposed to alone. however Leo will not take orders. They need to give orders but with their enthusiasm and cheerfulness, other people do not have a problem taking orders from a Leo because they are never condescending and they treat others with respect and equality. Leos are full of drama, flair and extravagance and this reflects in the business world. They make an impact, they make a difference in the workplace and help to keep the parts moving in sync and iron out any problems before they arise. If the business fails, that means that Leo fails and they are extremely determined not to fail. Leo is the most extravagant sender of all astrology signs. They will not over do it but they will surround themselves with luxury as much as possible. They will never settle for second best.Leos are extremely sensitive but they hide that very well. Leos love praise and flattery, their egos demand respect and adoration. Leo is all about pride. This can cause them to be self-centered but the warmth of the Leo heart keeps it under control. If Leo's audience (otherwise known as their friends) do not provide the needed appreciation, Leo is too proud to ask for it and they will suffer a hurt ego, but no one will ever know and they will suffer in silence. The secret of the Leo is that they need to be needed.
कन्या राशि के जातक अध्ययनशील प्रवृति के होते हैं, विद्वता (scholar) इनके व्यक्तित्व की विशेष खासियत होती है। ये बहुत मेहनत करने वाले होते हैं। इनमें गजब की प्रबंधन क्षमता होती है। इनका दृष्टिकोण समीक्षात्मक होता है जिस कारण बाल की खाल निकालना इनके व्यक्तित्व का विशेष गुण बन जाता है। ये अपने जीवन में बहुत व्यवस्थित होकर रहना पसंद करते हैं। ये बहुत कुशल और व्यावहारिक होते हैं। ये बहुत ही निष्पक्ष रुप से और बहुत ही संतुलित निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं। अमूमन कन्या जातक ईमानदार और स्पष्टवादी भी होते हैं। हालांकि कई बार इनका व्यवहार इन्हीं के खिलाफ हथियार का काम भी करता है। मसलन मीन मेख निकालने की आदत से कई बार मजाक का पात्र बन जाते हैं। कई बार ये सही होते हैं लेकिन लोग इनके पक्ष को नजरअंदाज करते हैं ऐसे में ये हथियार डाल देते हैं और अवसादग्रस्त होने लगते हैं। कन्या जातकों में कईयों को मनोवैज्ञानिक समस्याओं तक का सामना करना पड़ता है। जीवन के बाल्यकाल में काफी संघर्ष देखने को मिल सकते हैं, लेकिन व्यस्क जीवन की शुरुआत से इनका जीवन स्तर ऊपर उठने लगता है और तमाम सुख-सुविधाओं को जुटाने और भोगने में ये सक्षम हो जाते हैं।
कन्या जातक अध्ययनशील और समीक्षात्मक होते हैं इसिलये इनकी यह प्रवृति कार्यस्थल पर यह इन्हें बहुत मदद करती है। हर चीज का बारीकी से आकलन करना इन्हें कार्य में कुशल बनाता है। ये चीजों का अच्छे से प्रबंध करते हैं। इन्हें कुर्सी पर बैठ कर करने वाले कार्य करना ज्यादा पसंद होता है।बेवजह के दिखावे में इनका विश्वास नहीं होता। ये अपने साथी में पूर्णता की खोज करते हैं जिससे ये उनकी दूसरों के साथ तुलना करने लग जाते हैं इस कारण कई बार इनके सबंधों में खटास भी पैदा हो जाती है। हर चीज सलीके से हो व्यवस्थित हो इसके लिये इनकी सनक को देखकर इनके साथी कई बार क्रुध हो जाते हैं और इनके साथ जीवन बिताने के बारे में पुनर्विचार कर सकते है।
कन्या राशि वालों का प्रदर्शन विज्ञान तथा मैकेनिक्स में बहुत अच्छा रहता है, आप नई चीज़ों का अविष्कार करने में लगे रहते हैं। आप बहुत मेहनती होते हैं तथा अच्छे प्रबंधक बन सकते हैं। क्योंकि आप पृथ्वी तत्व वाले होते हैं इसलिए धरती से जुड़े हुए कामों में भी आपकी रुचि रहती है। आपको पढ़ने-लिखने का शौक होता है तथा हस्तशिल्प की ओर भी आपका रुझान रहता है। आपमें से कुछ लोग अच्छे कलाकार भी होते हैं। पैसा कमाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है इसलिए आपको निवेश करते समय सावधान रहना चाहिए।ये हमेशा इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि ये कैसे दिखाई दे रहे हैं इन्हें किसी विषय पर शोध करना बहुत अच्छा लगता है। डॉक्टर, नर्स, प्रोग्रामर तथा एडीटर जैसे काम इनके लिए बहुत अच्छे रहते हैं।वृष, मकर तथा कन्या राशि वालों को आपके प्यार करने का तरीका बहुत ही पसंद आता है। आपका फूल भेजने का सिलसिला कभी ख़त्म ही नहीं होता तथा आपको शांत व एकांत जगहों पर रात को खाना खाने जाना बहुत अच्छा लगता है। हालांकि आप दयालु तथा प्य़ार करने वाले होते हैं, लेकिन फिर भी आपका मजाक ना करने तथा गंभीर व्यवहार कभी-कभी लोगों का मूड खराब कर देता है। आपके अनुसार हर काम हमेशा पूरी तरह से ठीक ही होना चाहिए और अगर ऐसा ना हो तो आप बहुत जल्दी निराश भी हो जाते हैं। जब तक कि आप ये ना समझ सकें कि आपके साथ जो लोग हैं वो किस काम के लिए हैं और उनकी छोटी-छोटी गलतियों को माफ ना कर सकें तब तक आपके लिए किसी के साथ भी प्यार का रिश्ता रख पाना मुश्किल ही होगा। कन्या राशि वालों का घर साफ-सुथरा होता है, आपकी रसोई में बहुत सा ऐसा सामान भी होता है जो कि आपके काम का भी नहीं होता लेकिन फिर भी आप उसे हटाना पसंद नहीं करते।। घर तथा उसके आसपास सफाई का आपका भूत कभी-कभी आपके साथी को परेशान कर देता है। इसके अलावा आपके शादीशुदा जीवन में कोई बड़ी परेशानी नहीं होती।
Virgo natives are studious nature, wisdom is a particular specialty of their personality. mindedness causes their creativity to suffer and they may lead regular routine lives. They may dwell too much on the past and over complicate things and this may limit their ability to move forward and confuse themselves. In conclusion, Virgos are able to be independent but the less evolved types will have difficult if someone is not there helping them to achieve more and not be so critical of themselves.People look up to Virgo for friends because they are straight thinkers and solve problems logically. They are truthful, loyal and determined. Some people might find them cold or emotionally detached because they live in their minds, not in their emotions and feelings. It might be hard to pin down how a Virgo friend is feeling because they easily live in denial. A person who is able to read deep into another person will notice when Virgo is not well but if they confront them about it, they would rather retreat then talk about it. It is best to keep your emotional distance from a Virgo friend unless they open up to you first.
Virgo might try to analyze and control a friend's life but only with the idea that they will improve their life, not purely for the sake of controlling. Be patient with your Virgo friend and understand that their recommendations are only to make your life better. Virgos are very intelligent, they have an excellent memory and a highly analytical mind. This makes them good investigators and researchers. They also have the ability to probe into a person's emotions and they can often see into people and detect what their motives are. This makes them great policemen or interrogators. Virgos are very good at problem solving, this is what they do best. They are confronted with a problem, they will pick apart the pieces and put it together in the proper order. They are rational thinkers and are good at settling other people's disputes and putting them on the right track for reconciliation. Any position that requires the above features, which is a very long list, is perfect for the Virgo. They keep the world in order.They need to be organized in their mind, sometimes all their energy is taken from organizing their mind that they have a difficult time organizing their surroundings. They easily look too deep into an issue and over analyze what they percept. Virgo is ambitious and strives to always know more and have more. Virgo is very sensitive and they need to be appreciated for all the things they do. When is Virgo is offended or hurt, they may never show it.
तुला राशि के जातक एक दर्शनीय व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं। इनका राशि चिन्ह तुला होता है जो कि इनके संतुलित होने की और ईशारा करता है। इस राशि के जातकों में गजब का संयम होता है विपरीत से विपरीत परिस्थिति में भी अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की अद्भुत शक्ति इनमें होती है। इनका राशि चिन्ह इनके न्यायप्रिय होने की ओर भी संकेत करता है। ये बहुत ही मृदुभाषी होते हैं टकराव से हमेशा बचकर चलते हैं। हर विवाद को बातचीत के जरिये सुलझाने का हुनर इनमें स्वाभाविक रुप से समाहित होता है। ये बहुत ही सामाजिक होते हैं। अकेले में इन्हें बहुत अजीब लगता है लेकिन जैसे ही ये किसी के साथ मिलकर काम करते हैं तो इनका प्रदर्शन आश्चर्यजनक रुप से बेहतर होने लगता है। ये कुशल रणनीतिकार होते हैं, कूटनीति भी इनमें कूट-कूट कर भरी होती है। इनका कोई निश्चित सिद्धांत नहीं होता मौका देखकर ये समझौता भी कर सकते हैं। ये जल्द बाजी में कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहते इसी कमी के कारण कई बार इनके काम भी लटके रहते हैं जिससे इन पर आलसी होने का आरोप भी लगता है।व्यवहार कुशल तुला जातक कार्यस्थल पर सहकर्मियों से बहुत जल्द मेल-मिलाप स्थापित कर लेते हैं। अपनी मधुर वाणी और व्यवहार कुशलता से ये लोगों को आकर्षित कर अपनी मित्र मंडली का विस्तार कर लेते हैं। लोगों से अपना काम आसानी से निकलवा लेने की क्षमता भी इनके अंदर होती है। व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में कार्यरत जातक तो काफी सफलता अर्जित करते हैं। वहीं अपने संचार कौशल की वजह से कार्यस्थल पर आसानी से तरक्की भी पा लेते हैं। राजनीति का रुख करने वाले जातक भी अपने मंतव्यों में कामयाबी हासिल कर लेते हैं फिर वह राजनीति चाहे कार्यस्थल की ही क्यों न हो।
रोमांटिक जीवन में ये अपने साथी को काफी इज्जत देते हैं और समानता का व्यवहार करते हैं। हालाकिं बदले में वैसी भावनाएं अपने साथी से अपने लिये भी चाहते हैं। तुला राशि के कुछ जातक बहु प्रेमी भी हो सकते हैं लेकिन इनकी खासियत यह भी है कि ये अपने किसी भी साथी को नाराज नहीं होने देते। इनके जुदा होने का अंदाज भी सबसे जुदा होता है। जितनी जल्दी ये विपरीत लिंगी के प्रति आकर्षित होते हैं उतना ही देर विवाह जैसा महत्वपूर्ण निर्णय लेने में करते हैं दरअसल इस मामले में ये काफी सचेत होते हैं और सोच समझकर सारे नफे-नुक्सान का आकलन करने के बाद ही आगे बढ़ते हैं।तुला राशि वाले कुशल वकील व जज साबित होते हैं। कला ख़ासतौर से संगीत के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन बहुत ही सुंदर होता है। विज्ञान तथा समुद्रीज्ञान भी आपको आकर्षित करते हैं। इसके अलावा आप मदिरा फेक्ट्री का प्रबंधन भी पूरी कुशलता से कर सकते हैं।
आपके काम व उत्पादन क्षमता पर आपके मूड का सीधा प्रभाव पड़ता है। जिस समय आप मानसिक रूप से पूरी तरह से शांत होते हैं उस समय आपका प्रदर्शन सबसे अच्छा होता है। वित्तीय रूप से आप बहुत भाग्यवान होते हैं। आपमें से ज्यादातर लोगों की शादी उन लोगों से होती है जो कि आपकी अपेक्षा वित्तीय रूप से ज्यादा मजबूत होते हैं। इसके अलावा व्यावसायिक साझेदारी से भी आपको लाभ ही मिलता है। आप खुले दिल से पैसा खर्च करते हैं और अगर आपके पास कभी पैसे की कमी हो तो आपके मित्र व रिश्तेदार हमेशा आपकी मदद को तैयार रहते हैं।भावनात्मक रिश्ते बराबरी के लेन-देन से ही चलते हैं। तुला राशि वाले लोग बहुत से रिश्तों में उलझे रहते हैं इसलिए कभी-कभी इनके रिश्तों को गलत भी समझ लिया जाता है। क्योंकि आप विपरीत लिंग के प्रति बहुत जल्दी आकर्षित हो जाते हैं, इसलिए पूरे जीवन के लिए कोई भी वादा करने से पहले आपको ठीक से सोच लेना चाहिए। मिथुन, तुला तथा कुम्भ राशि वाले आपके अच्छे साथी साबित हो सकते हैं। क्योंकि आप बहुत सामाजिक होते हैं इसलिए आपके बहुत से दोस्त होते हैं।आपके घर का वातावरण ख़ुशनुमा तथा आरामदायक होता है, आपके घरके बाहर सुंदर बगीचा भी होता है और अगर बगीचा बनाने की जगह ना हो तो भी कोई बात नहीं घर के अंदर कुछ सुंदर पौधे रखने से भी काम चल सकता है।
Their zodiac sign is Libra and indicates that they are balanced. Natives of this sign is the opposite of remarkable restraint under adversity which has the amazing power to control your anger.Libras like to be around other people, they are all about partnerships and groups. They are happiest when other people are around and when other people are doing their work. They are lazy but like posh surrounding and nice decor. Libras love excitement, new situations, adventure and the unusual. They make friends with people from all walks of life and they are always up to something new and exciting with enthusiasm. Librans are great at getting along with people, everyone likes a Libra. They are all about partnerships and groups, they are the glue that hold a group together because they are the ones responsible for keeping harmony and peace. Libras have mastered the art of relationships, not just romantic but business, personal, and family relationships just to name a few. No one is able to see another person's point of view better then a Libra. Libras dislike hard work, they are lazy when it comes to getting their hands dirty and doing the work themselves. Fortunately, their intuitive instincts are good at telling them where money can come from. They can think up great business ideas that are original and bound for success, they can initiate the idea but they need someone else to do the work. Libras make good business partners but not good business people on their own.
Libras have potential of being a good leader with their diplomatic ways, but but they are just too lazy to do the hard work required and climb a corporate ladder. A good way for Libra to become wealthy is through artistic endeavors. They can be painters, interior decorators, actors or writing screenplays or composing. These are great ideas because it incorporates Libra's hobby with a money making venture.They are also likely to hide or bend their own true feelings in order to bring peace with a group and to make others like them. Sometime this results in them not really knowing what their true feelings are because they are trying to make everyone happy. Other people can see this and Libras have earned themselves a reputation for being indecisive, they simply do not want to hurt anyone's feelings or cause disorder or friction in a situation. This spills over inside the person and many times, Libras have difficulty making decisions. Inside, the Libra is very insecure, they suffer from a lack of self confidence, they are always searching for something to complete them. This is another reason why they are social butterflies, Libras desperately need love and approval, they will do the favors that people ask and and have a hard time saying 'no' or 'I'm too busy' in order to prove how nice they are, this gradually builds up resentment and negative self esteem issues inside. Life is not like that and the Libra that acknowledges the fact that life has ups and downs will be less emotionally wound up, not so hard on themselves and as a result, they will be a much happier person.
वृश्चिक राशि के जातक काफी आकर्षक एवं रहस्यत्मक नजर आते हैं। इनकी राशि का स्वामी मंगल होता है जिस कारण इनका व्यक्तित्व दबंग और क्रोधयुक्त होता है। ये स्वभाव से बहुत गंभीर होते हैं। निडर भी होते हैं साथ ही जिद्दी भी। इनकी तीव्रता का आप अंदाजा नहीं लगा सकते। इनमें अंतर्ज्ञान की एक गहरी भावना होती है। ये बहुत जिज्ञासु प्रवृति के होते हैं और बहुत कम संतुष्ट हो पाते हैं। ये दृढ़-निश्चयी होते हैं और सपष्टवादी भी। इनका व्यक्तित्व काफी संदिग्ध नजर आता है ये एक बहुत अच्छे, गहरे, ईमानदार और वफादार दोस्त की भूमिका निभा सकते हैं तो एक बहुत ही क्रूर, कपटी, धूर्त और खतरनाक दुश्मन भी हो सकते हैं। हालांकि ये बहुत धैर्यवान और प्रतिबद्ध होते हैं रचनात्मक भी होते हैं लेकिन उदारता और मिलनसारता इन्हें रास नहीं आती। इनमें बदले की भावना बहुत भयंकर घर कर लेती है और अपने विरोधी को अचानक जबरदस्त चोट पहुंचाने का इरादा रखते हैं। हालांकि ये बहुत भावुक और संवेदनशील भी होते हैं लेकिन इनकी जटिलता सामने वाले में एक अनिश्चित भय का संचार भी करती है।खोजी स्वभाव के वृश्चिक जातक कार्यस्थल पर भी बारिकी से काम करने के लिये जाने जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र से संबंधित शोध कार्य करने में इनकी रुचि होती है। अपनी इसी प्रवृति के कारण ये काफी जानकारियां जुटा लेते हैं और अपने ज्ञान के बल पर तरक्की हासिल करते हैं। नकारात्मक परिस्थितियों में भी सकारात्मक परिणाम हासिल करने का मादा इनके अंदर होता है। अत: कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं सहकर्मियों को इनसे काफी उम्मीदें होती हैं।ये सामने वाले की नब्ज को बहुत जल्दी पहचान जाते हैं कि सामने वाला चाहता क्या है। लेकिन इनकी सवाल करने की प्रवृति से इनका साथी असहज महसूस कर सकता है साथ ही इन्हें समझना भी टेढ़ी खीर होता है इसलिये इन्हें लेकर असुरक्षा एवं अनिश्चय की भावना भी होती है।
लेकिन ये प्यार भी बहुत लुटाते हैं जिससे सब गुनाह माफ हो जाते हैं।विज्ञान विषय आपके लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त रहता है तथा फिजीशियन या सर्जन के रूप में आप अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। आर्किटेक्चर तथा मैकेनिक्स भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें आप आगे बढ़ सकते हैं। आप चाहे इंडस्ट्री में हों या मिल्ट्री में आप एक कुशल कमांडर ही सबित होते हैं। आपमें से कुछ लोगों का रुझान फाइन आर्ट्स, लिटरेचर या पत्रकारिता में भी होता है तथा इन क्षेत्रों में भी आपका प्रदर्शन प्रशंसनीय ही रहता है। भविष्य में सफलता पाने के लिए आपको लंबी यात्रा करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। बल्कि यात्रा करने का परिणाम कभी-कभी विपरीत भी हो सकता है। व्यवसाय में आपका दिमाग खूब चलता है तथा आप अपने निवेशों की ठीक से योजना बना सकते हैं। आपका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना ही होता है। लेकिन आपको थोड़ा संतोष रखना चाहिए। अपने उद्देश्यों का प्राप्त करने के लिए किसी भी तरह से गलत साधनों का प्रयोग ना करें तो अच्छा होगा अपने चुम्बकीय आकर्षण से आप बहुत से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते लेते हैं। आप सच्चे प्यार तथा टाइम पास में फ़र्क ही नहीं कर पाते। आप सभी के साथ पूरी तरह से जुड़े रहते हैं। वृश्चिक राशि वाले बहुत जलन रखने वाले भी होते हैं और अगर उन्हें कोई परेशानी हो तो फिर वो किसी भी हद तक जा सकते हैं। कर्क, वृश्चिक तथा मीन आपके सही साथी साबित हो सकते हैं तथा आपको ज्यादा अच्छी तरह से समझ सकते हैं। आपका अपने परिवार से झगड़ा हो सकता है क्योंकि आपको लगता है कि वो आपको व आपके प्यार को ठीक से नहीं समझते। हालांकि आप अच्छे अभिभावक साबित होते हैं लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के आप कभी-कभी पलट भी जाते हैं। इसके कारण बच्चों के साथ आपके रिश्तों में खटास आ जाती है। आपका घर आरामदायक व सुंदर होता है।
Scorpio natives seem quite attractive and mysterious. The reason is that lord of this sign is mars so they are very aggressive by nature.They are able to accomplish anything they put their mind to and they won't give up. They are perfectly suited to being on their own. They are not social butterflies like some other zodiac signs and some actually prefer to live on their own that way there is never any issue of who controls what at home, they like to be in control.Relationships with Scorpio are always complicated, just like the person, their relationships are a series of extremes, they can even be downright moody for no apparent reason. Scorpios are known for their possessiveness and jealousy but on the other hand, they are extremely loyal. Scorpios have an excellent memory and combined with an inability to let things go, they can hold a grudge against someone who did them harm forever, in fact a Scorpio rarely if never forgives and forgets. They will even go as far as get vengeance on the person. On the other hand, they will always remember a kind gesture forever and repay it. Any kind selfless gesture done to a Scorpio will gain trust and respect which is extremely important to them in any relationship, either romantic or not. The best advice is to be honest with a Scorpio friend and in return, you will gain an amazing friend you will never forget and who will be loyal to you and never make false promises. Their truthful and shocking sense of humor if different than that of any other zodiac sign and the Scorpio makes an amazing, powerful interesting friend that can be trusted.
Scorpios make excellent doctors, surgeons, scientists and leaders, they are perfectly suited to any form of business that makes a difference in the world, greatly impacts people and society and a most importantly, Scorpio has to be in a power position, this is why these careers are suited to the Scorpio, they all demand one person in supreme control giving orders and leading a unit of people/practices. In business, Scorpios tend to easily gather wealth, they make very wise business decisions and they are very conservative about spending their money. Scorpios are known for making money and hiding it, they will not announce it due to to fear that others will take the same route and becoming a possible competitor, or worse try to use the Scorpio to their advantage to use them for their money.Scorpio is the most misunderstood of all astrology signs. They are all about intensity and contradictions. They like to be aware of a situation and always know what's going on, figuring this out with their probing mind, on the other hand, they are interested in the occult, the paranormal, conspiracy theories and other types of similar unknown mysteries. They are very capable of hiding their true feelings and motivations, they often have ulterior motives or a hidden agenda. Scorpios are all about control, they need to be in control at all times. To be out of control is very threatening, even dangerous to the Scorpio's psyche, when they control, they feel safe.
धनु राशि में जन्में जातक उत्साही प्रवृति के होते हैं इनका व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है, परोपकार की भावना इनमें स्वाभाविक रुप से होती है। ये ईमानदार होते हैं और उदारता भी इनके व्यक्तित्व में निहित होती है।धनु राशि का चिन्ह घोड़े और मानव शरीर का मिश्रित रुप है जिसमें नीचे का भाग घोड़े का है और कमर से ऊपर का हिस्सा मनुष्य का जिसने धनुष से निशाना साध रखा है। यह इनके लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है अर्थात धनु राशि के जातक लक्ष्य पटु होते हैं। सामाजिक रुप से भी ये काफी सक्रिय होते हैं। ये हमेशा गतिशील रहने में विश्वास रखते हैं। नेतृत्व करने की भी अपार संभावनाएं इनके अंदर होती हैं।करियर के क्षेत्र में देखें तो ये अपने लक्ष्य के प्रति सचेत रहते हैं और उसे हासिल करने की दिशा में निरंतर गतिशील होते हैं। धनु जातकों का ध्यान लक्ष्य से भटकाना बड़ा मुश्किल होता है। कार्यस्थल पर इन्हें काफी सफलता और मान-सम्मान मिलता है। अपने सहकर्मियों एवं वरिष्ठ कर्मियों कों हमेशा अपने तर्कों से संतुष्ट करते हैं। नई-नई चीजों के बारे में जानकारी रखना इन्हें काफी अच्छा लगता है। कार्यस्थल पर इनका हिसाब किताब भी साफ सुथरा रहता है। परिस्थितियों का उचित आकलन कर भविष्य का सटीक पूर्वानुमान लगाने में माहिर धनु जातकों की राय सहकर्मियों के लिये काफी मायने रखती है।ये काफी सपष्ट और खुले विचारों के होते हैं इन्हें अपनी ही तरह के खुले विचार वाले साथी पसंद आते हैं। ये विश्वास करने लायक होते हैं लेकिन खुद दूसरों पर बहुत कम विश्वास करते हैं।
वो काम जिनमें आपको बाहर रहना पड़ता है उनमें आपका प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहता है। आप अच्छे खिलाड़ी होते हैं। अध्यापक, राजनेता तथा वकील के रूप में भी आप सफल हो सकते हैं। व्यवसाय तथा बैंकिंग भी आपके लिए बुरे नहीं होते। अगर कभी आपको लगे कि आप अपने काम से बोर हो रहे हैं तो ये इस बात का संकेत होता है कि आपको तुरंत ही किसी रोचक काम से जुड़ जाना चाहिए। अमीरी तथा उच्च पद दिलाने वाला ज्यूपिटर आपका स्वामी होता है। हालांकि आप सब कुछ हासिल कर सकते हैं लेकिन आपके जीवन में ये कुछ देर से होता है। 30 साल की उम्र तक आपको वित्तीय परेशानी से गुजरना पड़ता है। और इसका कारण आपका अभद्र व्यवहार भी हो सकता है। लेकिन आप अपनी गलतियों से सीखते हैं, इसलिए इन वित्तीय नुक्सानों से आपको कोई ख़ास फ़र्क नहीं पड़ता। लेकिन जब आप पूरी तरह से स्थापित हो जाते हैं तब भी कर्ज से आपका पीछा आसानी से नहीं छूट पाता।हालांकि आपमें बहुत प्यार भरा होता है, लेकिन आप अपने प्यार का दिखावा करने में विश्वास नहीं रखते। धनु राशि के अलावा मेष व सिंह राशि वाले आपको व आपके व्यवहार को ज्यादा अच्छी तरह से समझ सकते हैं और आपके साथ कदम से कदम मिला कर चल सकते हैं। जो आपका साथ ना निभा सके उसके साथ आपकी शादी ज्यादातर असफल ही रहती है। आप बहुत अच्छे साथी साबित होते हैं अपने साथी को पूरी इज्जत देने के लिए आप अपने संयम का पूरा प्रयोग करते हैं। आपको खतरे मोल लेना बहुत अच्छा लगता है और ज्यादातर आप इसके लिए तैयार भी रहते हैं। लेकिन आपको सावधान रहना चाहिए और इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका परिवार आप पर ही निर्भर करता है। धनु राशि वालों के घर कुछ अलग तरह के होते हैं यहां-वहां से देख कर कुछ जोड़-तोड़ करना आपको पसंद नहीं आता।
Sagittarius is the sign of the horse and the human body in which the bottom part of a combination of horse and man above the waist part of the aim with the bow is placed. It reflects their commitment to the goal.The natives of Sagittarius are enthusiastic personality Sagittarius is the sign of the philosopher and the explorer, they will go as far as road will go and explore every corner thoroughly in their ever eternal search for wisdom. Freedom is so important to Sagittarius that they will actually make decisions based on the amount of freedom that is given by the choice they have made, as a result, sometimes a good opportunity is turned down because of it's high commitment need, but this is their choice so it is a good choice for them. Sagittarius make excellent friends because of their encouraging, positive nature and their kind heart that will do anything to make sure the friend is happy. They do not expect favors in return, their kindness is selfless. They do not interfere with other people's plans and they are never possessive or jealous. They treat others the way they want to be treated and life life based on a 'live and let live' policy, this makes them so agreeable. Sagittarius are excellent conversationalists with a good sense of humor, sometimes their humor is the raw truth, but these people speak their mind and don't hold anything back. What they say is what they mean, Sagittarius do not like mind games, it holds them back trying to figure out what is meant, they like straightforwardness and expect it in return. Sagittarius are known for saying the 'painful truth', but on the other hand, people know that they can trust what they say because they always say what is real.
A Sagittarius never hides anything. Sagittarius are very likeable people. The only people that might not get along with them are people that live by a daily agenda with a highly structured, organized life. They are likely to always be running late and miss a date, but this is only because they are so forward thinking that they forget about the present. Tolerance is required, Sagittarius does not do these things on purpose, this is just who they are. If you understand this and accept this, having a Sagittarius in your life will make the sun shine a lot brighter.Sagittarius are born entertainers and conversationalists. They have no shortage of ideas due to their adventurous lifestyle and exciting life experiences. They make excellent storyteller, comedians, writers, philosophers and actors to name a few, basically Sagittarius are suited to anything as long as it does not tie them down with too much commitment. They like to make the world a better place and a career that will do that is well suited for Sagittarius, they do not however like the fine details and mundane day to day routine this bores them so they tend to procrastinate and let someone else deal with the details. They perform very well in business matters but they are at their best when it is crunch time. If now is the time for all or nothing, and there is a great deal at stake, they can get anything done. Crisis brings out the best in Sagittarius, they perform their best under pressure.
मकर राशि का स्वामी शनि ग्रह है जिसे पाप ग्रह माना जाता है लेकिन शनि बहुत ही न्याय प्रिय ग्रह होता है वह आपको मेहनती बनाता है और मेहनत का उचित फल भी देता है। मकर राशि के जातक बहुत भी बहुत मेहनती होते हैं। अनुशासन इनके व्यक्तित्व का अहम हिस्सा होता है। हालांकि दिखने में हो सकता है कठोर लगें लेकिन वास्तव में ये बहुत ही विनम्र और पोषक विचारधारा के धनी होते हैं। ये एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका को बखुबी निभाते हैं। दृढ़ संकल्पी और अत्यंत व्यावहारिक भी होते हैं। समर्पण की भावना भी इनके व्यक्तित्व में कूट-कूट कर भरी होती है। ये बहुत सहिष्णु होते हैं। आम तौर पर ये गुस्सा नहीं करते और धैर्यवान होते हैं यदि गुस्सा आता है तो बहुत देर से आता है लेकिन क्रोधित होने के बाद शांत होने में काफी समय इनको लगता है। प्रत्येक काम को निस्वार्थ भाव से कर्तव्य समझकर करते हैं। मकर जातकों की प्रवृति काफी धार्मिक होती है और इनमें भक्ति की भावना निहित होती है। कुल मिलाकर इनका व्यक्तित्व काफी विश्वसनीय होता है।
कार्यस्थल पर भी मकर जातक अपने काम में लीन रहना पसंद करते हैं। उनकी पहचान एक कर्मठ कर्मचारी के रुप में होती है। ये बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं। कार्यस्थल पर गंभीर दिखने वाले ये जातक आफिस पार्टियों में अपनी विशेष छाप छोड़कर सहकर्मी हैरान भी करते रहते हैं। ये अपनी फाइलों को काफी सहेज कर रखते हैं। किसी भी काम को हाथ में लेने से पहले उसके अतीत के हाल से भविष्य का अंदाजा लगा लेने की क्षमता इनके अंदर होती है। इन्हें जो काम सौंपा जाता है जो लक्ष्य मिलता है ये उसे पूरा कर लेते हैं।इनका रोमांटिक जीवन काफी अच्छा रहता है। मकर जातक अधिकतर समर्पित होते हैं और अपने साथी के साथ वफादार रहते हैं। इनकी मेहनत और अनुशासन प्रियता से लोग इनकी और आकर्षित होते हैं। मकर राशि वाले अच्छे व्यवसायी होते हैं। ये बहुत चतुर तथा मेहनती होते हैं। ऐसा कम ही होता है कि आप कोई गलत निर्णय लें। आप बहुत ऊँची इच्छाएं रखने वाले होते हैं अगर आपका अपना कोई कैरियर ना हो तो भी आप अपने साथी को सफलता पाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। आप प्रतिस्पर्धा के चक्कर में नहीं पड़ते तथा शांति से अपना काम अपने तरीके से करने में विश्वास रखते हैं। पढ़ाई, खेती तथा इंडस्ट्री के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन प्रशंसनीय रहता है। पुरातत्व महत्व की वस्तुओं का लेन-देन करना भी आपके लिए अच्छा व्यवसाय ही होता है। पैसा अचानक बारिश के रूप में आपके पास नहीं आता। बल्कि इसे कमाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है तथा ये कुछ देर से ही आता है। चालीस साल की उम्र तक आप खुद को अच्छी तरह से स्थापित कर ही लेते हैं।अपने खाली समय में इन्हें खेल खेलना बहुत अच्छा लगता है। हार से समझौता करना इनके लिए बहुत मुश्किल होता है। इसके लिए इन्हें अपने प्रतियोगी साथियों की मदद की जरूरत होती है। क्योंकि ये व्यवहारिक तथा जिम्मेदार होते हैं इसलिए इन्हें कोई भी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। दिन के अंत में ये अपनी सफलताओं को गिनना चाहते हैं।आपका प्यार कामयाब होता है जो कि शनि की शुभ दशा के कारण होता है जो कि आपको पूरी तरह से अनुशासित रखता है। ये आपको शांत रखता है, व्यवहारिक तथा गंभीर बनाता है। अपनी इन्हीं विशेषताओं के कारण आप शादी करने के लिए एक सही साथी का चयन कर पाते हैं जो कि आगे चल कर आपके अभिमान का कारण बनता है। वृष, वृश्चिक तथा कन्या राशि वाले आपके अच्छे साथी साबित हो सकते हैं। आप अपने साथी के प्रति बहुत वफ़ादार होते हैं। महिला हो या पुरुष इस राशि वालों को घर से प्यार होता है लेकिन घरेलु झगड़े इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आते चाहे वो उनके हों यो किसी और के। अगर आप किसी मकर राशि वाले से ही शादी करते हैं तो आपको अपने ससुराल पक्ष के लोगों से भी प्यार करने के लिए तैयार रहना चाहिए। ये लोग जल्दबाजी में शादी करने को निर्णय नहीं लेते और शादी के बाद तलाक में विश्वास नहीं रखते लेकिन अगर ऐसा होता है तो फिर उसमें कोई दूसरी सोच नहीं होती।
Owner of Capricorn is Saturn, which is considered a brutal planet but the planet Saturn, is very dear to justice and makes you hard work pays proper fruit.Capricorn is the longer of all zodiac signs.The Capricorn is the strong friend, they will always be there to help, they are very sympathetic, caring and helpful to a friend in need. A Capricorn will get someone back on their feet again with a steady plan for success and for all this, they expect nothing in return. The Capricorn friend is deep and mysterious and full of intrigue, there always seems to be something going on in their mind.The Capricorn personality is geared towards that of leadership and achievement, they always want to climb the corporate ladder and be the best they can be. Capricorns have excellent sense of time and manage it very well, they are excellent organizers. Capricorns make good, wise investments because they look at the long term and what will be the most beneficial down the road.Capricorns might seem depressed because they live by self-discipline and responsibility. They evaluate everything and they don't take daring chances without weighing the advantages and disadvantages first. They believe they can give structure and organize other people's lives too, which they can but others might see this as intrusive and not welcome the Capricorn's suggested changes.
According to Capricorn, there is only a right way and a wrong way to do things and this idea makes some Capricorns closed minded, stubborn and reluctant to agree with others. This is an ongoing lesson for Capricorns, knowing that there is more then one way of doing things and even though their way is usually right, it does not mean that they have to impose their ways on others.Capricorns have this sense of melancholy and necessity for structure and work because inside they feel they are unworthy and need to continuously prove their worth. Once they realize that all they need is self-love, door will open and they will see the world in a new light, one that allows for pleasure and guilt-free fun. Capricorns most important need is security, financial and material security. This is the driving force behind their ambitious character and all other personality traits of desire to succeed. They are very concerned with their public standing and their prestige. Capricorns are loners but they also need to feel appreciated, but they are excellent at hiding this truth. Capricorns are very self contained and they have many faces they present to the world, they are known as aloof and indifferent but this is them concealing themselves from the world, unfortunately, they may never know who they really are. This causes feelings of insecurity and causes them to question their own self worth. Capricorns make it difficult to get close emotionally because once they let someone in, they do not want to let them go and emotional connection makes them feel vulnerable yet satisfied at he same time. This is an ongoing internal conflict of contradictions inside the Capricorn's mind.
कुंभ राशि वाले जातक मानवतावादी प्रवृति के होते हैं, जैसा कि इनका राशि चिन्ह भी कुंभ है जिसका तात्पर्य है इनका व्यक्तित्व काफी गंभीर और गहरा होता है। ये बहुत प्रगतिशील होते हैं। परोपकार की भावना इनके व्यक्तित्व का अहम हिस्सा होती है। इनकी सोच काफी निष्पक्ष होती है। ये आधुनिक होते हैं और व्यावहारिकता को तवज्जो देते हैं। इनके वैचारिक खेमे में दखलंदाजी इन्हें पसंद नहीं होती ये स्वतंत्रता पसंद होते हैं। इनका स्वभाव मिलनसार होता है इसलिये इनके दोस्त भी पर्याप्त संख्या में होते हैं। कुंभ राशि के कुछ जातक काफी अलग विचारों के होते हैं। इनमें विचारों की उधेड़ बुन चलती रहती है और किसी निष्कर्ष पर पंहुचने में काफी लंबा समय लेते हैं। ये बहुत ही संवेदनशील भी होते हैं करियर की बात करें तो कार्यस्थल पर इन्हें चुनौति पूर्ण कार्य काफी पसंद होते हैं।
इन्हें नई खोज करने में काफी आनंद आता है और ये अपना काफी समय कार्यस्थल पर ही बिताना पसंद करते हैं। इन्हें आफिस की राजनीति पसंद नहीं होती बस अपने काम से काम रखते हैं। पूरी निष्ठा और सेवाभाव से काम के प्रति समर्पित होते हैं। जरुरतमंद सहकर्मियों की मदद करना भी इन्हें काफी अच्छा लगता है। अपने शांत, गंभीर और कर्मठ व्यवहार से इनकी विशिष्ट पहचान कार्यस्थल पर बन जाती है।वहीं रोमांटिक क्षेत्र की बात करें तो ये काफी खुले विचारों के होते हैं और स्वतंत्र सोच के लोग इनकी पसंद होते हैं। ये बहुत संवेदनशील होते हैं लेकिन शादी के प्रति इनका नजरिया काफी तार्किक और बौद्धिक होता है। हवाई किले बनाना इनके बस की बात नहीं है ये यथार्थ में जीते हैं और बिगड़े को बेहतर और बेहतर को और बेहतर करने की और अग्रसर होते हैं। कुंभ जातक काफी प्यार करने वाले होते हैं। जो दूसरों को तकलीफ में नहीं देख सकते वह अपने साथी को कैसे तकलीफ में डाल सकते हैं। आप पैसे के बारे में बहुत चिंतित नहीं रहते। आपकी बचत ज्यादातर दान या यात्रा करने में ही जाती है। आप ऐसी जगह खरीदने के इच्छुक रहते हैं जो कि शहरी जीवन की भागदौड़ से आपको अलग रख सके। आपको अपने पैसे के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए वरना आपको नुकसान हो सकता है।
आपमें से ज्यादातर लोग बहुत अच्छे वैज्ञानिक,ज्योतिषी तथा डॉक्टर होते हैं या अच्छे वकील भी हो सकते हैं।ये भावुक नहीं होते तथा इस बात में कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि उन्हें किसी का जन्मदिन तक याद नहीं रह पाता। आप बहुत कम लोगों को अपने जीवन में आने की अनुमति देते हैं। लेकिन वो भाग्यशाली लोग जो आपके जीवन में प्रवेश कर पाते हैं आपको बहुत रोमांटिक पाते हैं। जिनके साथ आप प्यार करते हैं वो आपके साथ आपकी कलात्मकता तथा शैक्षिक योग्यता को भी बांटते हैं। एक बार आप जिससे प्यार करते हैं उसके लिए सब कुछ अच्छे से अच्छा करने की कोशिश करते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका साथी वैसा नहीं है जैसा कि आपने सोचा था तो भी आप उसके लिए वो सब कुछ करते हैं जो कि आप करना चाहते है।कुम्भ राशि वालों के अलावा,मिथुन तथा तुला राशि वाले आपके आदर्श साथी हो सकते हैं। आप घर में ही रहना पसंद करते हैं तथा खाना बनाने व अन्य घरेलु कामों में आपका बहुत रुझान होता है। अपने खाली समय में आपको अलग-अलग तरह की पकवान विधियां इकट्ठी करना बहुत अच्छा लगता है। प्यार तथा शादी के प्रति आपका दृष्टिकोण बहुत ही तार्किक होता है। आप अपने बच्चों को बहुत इज्जत और प्यार से पालते हैं और उनकी राय का पूरा सम्मान करते हैं।
The natives of Aquarius are humanitarian in nature, Their zodiac sign pot which means they have the same personality like pot is quite serious & deep . Beneath the detached, unemotional exterior lies a kind hearted friend that will go out of their way to help another. They love to make people laugh and cheer people up and it makes them feel good to make others feel good. They do not expect anything in return for this could put a damper on their freedom, they live with no strings attached. They are very unconventional and always full of excitement, an Aquarius friend always makes life fun. They might offer you a spontaneous last minute camping trip with no supplies prepared, if you decide to go along, you will have a weekend to remember forever!Aquarius likes to do something useful with their lives, mixing that with their amazing way with people, they make excellent politicians and social workers/psychologists. They are progressive thinkers and are great at forming new ideologies and theories, any type of research is very suited to Aquarius.
Aquarius one downfall in the business world is the attention to detail, they like the grand ideas and massive plans and can make them happen, but the mundane day to day repetitive details causes them to procrastinate. Aquarius needs a secretary.Aquarius are in search of wisdom, they are very observant and they can gather their information objectively because emotions do not get in the way, they seem to be above emotions altogether and when they speak, they speak the truth. Sometimes it may be shocking or painful because of their disregard for the feelings of others, but they intend no harm, they call it like they see it and do not emotions cloud their judgment, they are very detached from emotion. It is not that Aquarius are unemotional, they just to not trust their emotions so they incorporate them into their ideas of who they are. As a result, if someone does not agree with their ideas, Aquarius sometimes takes it personally, not as much as other zodiac signs however as Aquarius is intellect driven and not emotionally driven. Sometimes they wonder if there is something in life that they are missing because they do not feel like other people feel. This does not necessarily prevent them from being involved in intimate relationships, they are capable of this but the person on the other end will always notice an air of detachment from Aquarius.
मीन राशि के जातकों का व्यक्तित्व आकर्षक होता है। ये शारीरिक रुप से काफी स्वस्थ और बुद्धिमान होते हैं। मीन का तात्पर्य मछली होता है और इसका चिन्ह भी मछलियों का जोड़ा है। अमूमन मीन जातकों की आंखें काफी सुंदर होती हैं। इनके विचारों का अपना एक दायरा होता है यदि उस पर चोट लगे तो ये तड़फने लगते हैं और काफी हद तक निराशा में भी चले जाते हैं। मीन जातकों की प्रवृति आध्यात्मिक होती है। ये आदर्शवादी जीवन जीने में विश्वास रखते हैं, जिस भी काम में लगते हैं उसे निस्वार्थ भावना से पूरा करते हैं।
इनका स्वभाव चंचल होता है। कई बार इनके लिये कल्पना और यथार्थ में फर्क करना काफी मुश्किल हो जाता है। जिस कारण इनके विचार अव्यावहारिक लगने लगते हैं। जब चीजें इनके अनुकूल नहीं होती तो ये बहुत जल्दी हार मान जाते हैं और परेशान रहने लगते हैं। ऐसे में कई बार ये सुस्त और उदास हो जाते हैं कई बार दुर्व्यस्नों का शिकार हो जाते हैं। धार्मिक कार्यों में इनका मन रम जाता है।स्वभाव से भावुक मीन जातक अपने करियर में काफी उतार-चढावों का सामना करते हैं। कई बार कार्यस्थल पर इनका कल्पना में जीना कार्य को प्रभावित करता है। छोटी-छोटी बातों से ये कई बार मन ही मन आहत भी होतें हैं जिसके चलते इनके अवसादग्रस्त होने की संभावनाए हो जाती हैं। इनका मानसिक स्वास्थ्य इनके लिये कार्यस्थल पर चुनौति बना रहता है। कई बार ये रचनात्मक रुप से अपने भावों को अभिव्यक्त भी करते हैं।मीन जातक अक्सर अपने में खोये रहते हैं लेकिन जब कोई इनकी जिंदगी में आता है तो ये उसे ही अपनी दुनिया समझने लगते हैं। स्वभाव से भावुक मीन जातकों का रोमांटिक जीवन काफी अच्छा रहता है क्योंकि ये अपने प्यार को बहुत चाहने लगते हैं। लेकिन इनकी काल्पनिक दुनिया कई बार इनके लिये परेशानी का कारण भी बनती है जब सामने वाला इन्हें कल्पना जगत से बाहर निकल यथार्थ का सामना करने की कहता है। ऐसे में इन्हें बुरा भी लग सकता है। मीन राशि वालों का प्रदर्शन कला, ख़ास तौर से थिएटर में बहुत अच्छा होता है।
आप भौतिक शास्त्र या औषधि के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। समुद्र में जानवरों से जुड़े क्षेत्र में भी आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मीन राशि वालों की प्रतिभा इन्हें नाम व पैसा दोनो ही दिलाती है। आजादी की तीव्र इच्छा इन्हें किसी पर भी आश्रित नहीं होने देती। जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए आप हर तरह से व हमेशा तैयार रहते हैं, चाहे आपको पता भी हो कि आपका पैसा वापिस नहीं आ सकेगा। बोर होने पर आपका ध्यान अपने काम से ह़ट जाता है जिससे कि आपको नुकसान होता है। आपको पूरी तरह से केंद्रित हो कर अपने काम को करने की कोशिश करनी चाहिए।ये लोग जानबूझ कर कभी किसी को तंग नहीं करते तथा लड़ाई-झगड़े से दूर रहने की पूरी कोशिश करते हैं। इनका ज्यादा समय अपने सपनों में ही बीत जाता है। ये दुनिया को गुलाबी चश्मा लगा कर देखते हैं तथा हमेशा बादलो के ऊपर ही घूमते रहते हैं।
ये ज्यादातर अकेले ही रहते हैं, इनके ज्यादा मित्र भी नहीं होते। ये लोग गलत लोगों के चक्कर में आसानी से पड़ सकते हैं जिसके परिणाम बहुत खतरनाक हो सकते हैं। अगर इन्हें काम करने के लिए प्रेरित किया जाए तो ऐसा कोई काम नहीं है जो कि ये लोग कर ना सकें। जहां तक रोमांस की बात है हालांकि आप खूबसूरती से आकर्षित होते हैं लेकिन अगर आपका साथी बुद्धिमान ना हो तो आपका सारा प्यार एक मिनट में छूमंतर हो जाता है। वृश्चिक, कर्क तथा मीन राशि वाले आपके अच्छे साथी साबित होते हैं। मीन राशि के लोग व्यर्थ में जलन तथा संदेह करने वाले होते हैं। जिसके कारण इनका दिल बहुत दुखी होता है। हालांकि आपकी शादीशुदा ज़िंदगी बहुत ही अच्छी रहती है लेकिन फिर भी आपके व्यवहार के कारण कभी-कभी परेशानी भी आ जाती है। हालांकि लोगों के सामने आप अपने साथी को आगे रहने देते हैं लेकिन घर पर आपका ही राज चलता है।
Its symbol is a pair of fishes. Pisces natives are usually quite beautiful eyes. They have their own bound of thoughts if it hurts these people stepped in to depression.Pisces is the spiritual nature of natives.They are extremely sensitive and loyal. They will take a friend's problem and make it their own and suffer with them. This is the weak spot of Pisces but any friend of this zodiac sign should know that although they are attracted to people with severe problems who desperately need help, Even though Pisces will offer to make everything right, do not allow them to take on all your problems because they will lose their identity in your situation. They need a strong positive friend to make them strong. Pisces like adventure, new situation and social events. A Pisces friend will always have something exciting in mind and it is a very fulfilling, long lasting friendship.Pisces does not take well to a position of leadership or high business person, they are too sensitive and lacking in self-discipline and lacking self-confidence for a positions such as that. What they are good at is is writing, acting, poetry, or being musicians. Pisces are excellent at anything that tugs at the heart strings and mystical/spiritual. They are extremely creative and can use their skills of creativity and their understanding of people to inspire others.
Unfortunately, most Pisces take the easy way out in life and never attain the degree of fame that they possibly could, they have to stop self-doubting themselves because they are capable of being good role models and leaders to others, people do look up to them.The Pisces personality is hard to pin down, it is very mysterious and elusive. Pisces are molded by their surroundings, they incorporate their experiences and surroundings into themselves. They have extreme compassion and they feel the pain of others. If something is wrong in the world that affects them, it affects them deeply, they take it to heart and feel extreme feelings regarding the matter. When they are happy, they are extremely happy and when they are sad, they are extremely depressed. They trust their gut feelings and if they do not, they quickly learn to because they realize that their hunches are usually correct. Pisces downfall is their sensitivity and their inability to reject another person. They do not like rejection and they try to treat others the way they want to be treated so they will rarely say no to a person for fear of hurting their feelings. They will help another person with their problems and like to do so because making others feel good in turn makes them feel good. The inner conflict of Pisces is extremes of temperament and conflicting emotions. They are trying to pinpoint themselves on the real world while their spiritual world can cloud their vision, they will try to escape or avoid a situation instead of confronting it. Pisces eternal struggle is to learn to use their powers and their imagination in a positive, productive way and vying for emotional stability by not giving away their emotions to everyone else, they need to help themselves.
Human beings in their life face a lot of pain, misery and troubles, which affect them both emotionally as well as physically. To avoid pain and to seek pleasure has been one…
Your home is the most comfortable place to be, and it is by itself your most priced possession. Along with paying your utility bills, buying grossary, doing your interiors etc. If a…
Whole Universe is made up of 5 elements: Earth, Water, Fire, Air and Space. These elements maintain balance. Nature struggles constantly to maintain balance.
When we see a birth chart we analyze the strengths and the weaknesses of the various planets and if some planet is benefic but is weak we prescribe its Gemstone.
Numerology uses numbers as a key to human behaviors. Numerology is one of the predictive sciences. There are nine planets which have greater influence on the human life and each of them…
There are different Mantras for different purposes and then there are further categories of each mantra.Get know which the most appropriate mantra is for YOU.
The literal meaning of yantra is machine. It is a Sanskrit word meaning mystical diagram. These are specially designed diagram with mystical & magical properties yantras play a very important role in…
Horoscope Matching is one of the most utilized aspects of Astrology that is being used since years for tying the knots of lifetime. Also know as Kundli Matching, Horoscope Matching is indeed…
Lal kitab introduced a new style of horoscope analysis with quick and affordable remedies.In Lal Kitab, nine planets have been accorded prominence as in the Vedic astrology.
Human beings in their life face a lot of pain, misery and troubles, which affect them both emotionally as well as physically. To avoid pain and to seek pleasure has been one…
Your home is the most comfortable place to be, and it is by itself your most priced possession. Along with paying your utility bills, buying grossary, doing your interiors etc. If a…
Whole Universe is made up of 5 elements: Earth, Water, Fire, Air and Space. These elements maintain balance. Nature struggles constantly to maintain balance.
When we see a birth chart we analyze the strengths and the weaknesses of the various planets and if some planet is benefic but is weak we prescribe its Gemstone.
Numerology uses numbers as a key to human behaviors. Numerology is one of the predictive sciences. There are nine planets which have greater influence on the human life and each of them…
There are different Mantras for different purposes and then there are further categories of each mantra.Get know which the most appropriate mantra is for YOU.
The literal meaning of yantra is machine. It is a Sanskrit word meaning mystical diagram. These are specially designed diagram with mystical & magical properties yantras play a very important role in…
Horoscope Matching is one of the most utilized aspects of Astrology that is being used since years for tying the knots of lifetime. Also know as Kundli Matching, Horoscope Matching is indeed…
Lal kitab introduced a new style of horoscope analysis with quick and affordable remedies.In Lal Kitab, nine planets have been accorded prominence as in the Vedic astrology.
What our client says
I remember when I first approached Acharya ji, after being referred by a colleague, I was in distress mainly due to consistent health issues that I was facing and doctors were not able to identify the root cause of recurring stomach infections, even though they conducted series of tests. Upon consulting, Acharya ji guided me and asked me to perform very basic and cost effective steps, and I had to say that my health has never been better.
My sincere gratitude towards Acharya ji for helping me.
Neha Sharma (Chandigarh)
What our client says
A relative of mine told me about Acharya ji when I was going through some rough time in my life, regarding business stability. I had tried almost everything that I could have to sort out the issues but was not getting the expected result. When I approached Acharya ji, he advised me simple steps that I need to follow and I had to say that it worked like a charm and my mind was at peace. I was able to focus more on the issues and got the breakthrough that I needed all thanks to Acharya ji.
Sankalp Thapar (Ludhiana)
What our client says
Accurate prediction and remedies is very easy and anybody can do it easily.. must consult Acharya ji… And best Acharya ji is very affordable and knowledgeable.. I shown my kundli to most of d astrologers they give me lots of list to do remedies by spending money also.i m fully satisfied with Acharya ji..
Annkitt Bansal (Mumbai)
What our client says
Very good astrologer and good human being.
Renu Bhardwaj (Ludhiana)
What our client says
Really trust worthy… great advisor and counselor…
Tavleen sond (Ludhiana)
What our client says
Easy and effective Upay.
No vehem no Golmaal.
Straight forward predictions.
Thank you big brother.
Rinkle Bedi (Ludhiana)
What our client says
Acharya ji Thank you for your Advice.
We are always grateful, you saved my marriage like a father ……….
Nitika Midha (New Delhi)
What our client says
A man with full of positiveness.
I was getting married at the age of 37 only because of your valuable advice and magical Upay.
Thank uuuuuuuuuuuuuuuuuuu
Menu Saini (Ambala)
What our client says
I was suffering with depression last 10 years, I destroyed my family and business life I was almost dead, single remedies of 40 day made me who i am.
Sukhriya Gaurav Acharya Ji
Naveen Joshi (Jalandhar/ Australia)
Our latest blogs
Post By : Acharya Astrologer
ज्योतिष शास्त्र में बताए गए छोटे-छोटे उपाय आपके जीवन को आसान और सफल बनाने में मददगार हो सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप ज्योतिष शास्त्र के इन उपायों को अपने जीवन में अपनाते हैं तो इससे आपको गृह क्लेश की स्थिति…
Post By : Acharya Astrologer
किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसका जन्मदिन बहुत महत्व रखता है। इसलिए अपने इस दिन को और खास बनाने के लिए हर इंसान कोशिश करता है। साथ ही वह ये भी कामना करता है कि आने वाले समय में उसका जीवन…
Post By : Acharya Astrologer
नरक चतुर्दशी के दिन दीपक को कैसे जलाएं: शास्त्रों के अनुसार, नरक चतुर्दशी के दिन यम के नाम के दीपक जलाने की परंपरा है। इस दिन चौमुखा दीपक बनाकर घर की महिलाएं रात के समय तिल या सरसों का तेल डालकर चार…
Post By : Acharya Astrologer
नरक चतुर्दशी पुराणों के अनुसार नरक चतुर्दशी के दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था इसी खुशी में प्रजा ने दीपक जलाए थे । आचार्य एसटलोजरस के अध्यक्ष पंडित गौरव आचार्य अनुसार नरक चौदस यानी की छोटी दीपावली के…
0
Comments