दुनिया में हर किसी की यही जरूरत है कि उसका अपना एक घर हो आइए जानें कुंडली के कौन से योग आपको घर का सुख दे सकते हैं और इन्हें पाने के लिए क्या किया जा सकता है?
1. अपना घर खरीदने या बनाने के लिए चन्द्र और मंगल कुंडली में मजबूत होने चाहिए।
2. जिनकी कुंडली में चौथा भाव बली हो उसका घर अवश्य बनेगा। जितने बली ग्रह चौथे भाव पर होंगे उतने ही घर जातक के होंगे लेकिन अगर राहु का प्रभाव चौथे भाव पर हो तो वह अपने घर का सुख हीं ले सकेगा। हो सकता है घर तो आलिशान हो लेकिन खुद सरकारी मकान में रहे।
3. शुक्र जितना अच्छा होगा घर उतना ही आलिशान होगा, भव्य होगा।
4. मंगल अगर नीच का हो साथ ही राहु से पीड़ित हो तो घर सुन्दर नहीं होगा और घर में रहकर सुख नहीं मिलेगा।
5. चन्द्र खराब हो तो घर बनाने में परेशानी आती है और मां-बाप का सहयोग नहीं मिलता
3 Comments
Post a comment