दीपावली के पांच पर्व होते हैं धनतेरस, चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, यम दितिया । इन पांचों दिन दीपक (चार छोटे और एक बड़ा) जरूर जलाएं। दीपक रखने से पहले उनका आसन बिछाएं फिर खील, चावल कि ऊपर दीपक रखें। इससे घर में धन की सदा आमद बनी रहेगी।
दीपावली के दिन प्रातः काल किसी भी लक्ष्मी मंदिर में जाकर माता लक्ष्मी को वस्त्र या चुनरी अर्पण करें और सुगन्धित गुलाब की अगरबत्ती जलाएं, इससे भाग्य चमकता है, धन का आगमन होता है, घर में सुख-समृद्धि और प्रसन्नता आती है ।
दीपावली के दिन प्रातः पूजा के समय पीतल या तांबे के लोटे में शुद्ध जल भरकर उसमें थोड़ी हल्दी घोल कर उसे पूजा में रखे ,पूजा के उपरांत इस जल को पीले फूल से पूरे घर में थोड़ा थोड़ा छिड़क दें और बचा हुआ जल तुलसी या केले के पौधे में चड़ा दें अब इस क्रिया को नित्य पूजा के बाद किया करें घर पर माँ लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहेगी
दीपावली के दिन रात्रि में घर के प्रत्येक कमरे और मुख्य द्वार में गेंहू की ढेरी बना कर उसके ऊपर शुद्ध घी का दीपक प्रज्ज्वलित करना चाहिए जो रात भर जलता रहे .इससे रात्रि में माँ लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है , यह उपाय बहुत ही कारगर माना जाता है ।
दीपावली पर व्यापार लक्ष्मी को प्रसन्न करके धन लाभ के लिए यह एक सिद्ध प्रयोग है। दीपावली की रात्रि को कपूर जला कर उसमे शुद्ध रोली+नागकेसर को डाल दें , फिर जो राख प्राप्त होगी उसकी पुडिया बनाकर किसी लाल रुमाल या कपडे में बांधकर उसे तिजोरी/धन स्थान में रखने से व्यापर में सफलता मिलती है ,आय के नवीन स्रोत्र खुल जाते है । इस पर रोज धूप/अगरबत्ती दिखलाते हुए माँ लक्ष्मी से प्रार्थना करें ।
दीपावली पर एक चांदी की अथवा किसी भी अन्य धातु की एक छोटी-सी डिबिया लें। इस डिबिया को नागकेशर और शहद से पूरी तरह से भरकर बंद कर दें। दीपावली की रात्रि मे इसे भी पूजा में रखे फिर अगले दिन इसे अपनी तिजोरी इन रख दें। यह धन प्राप्ति का बहुत ही चमत्कारी प्रयोग है।
दीपावली को संध्या के समय हाथ में एक सुपारी और ताम्बें का सिक्का लेकर पीपल के पेड़ पर जाएँ उनको प्रणाम करके अपनी इच्छा बोलिए फिर सुपारी और ताम्बें का सिक्का अर्पित करके शीश निवा कर घर आ जाएँ । अगले दिन सुबह उसी पीपल का पत्ता लाकर उसे धोकर तिलक लगाकर अपनी गद्दी के नीचे रखेंगे तो व्यापर में किसी भी किस्म की बाधाएं नहीं आएँगी ।
दीपावली के दिन रात्रि को काले तिल परिवार के सभी सदस्यों के सर से सात बार उसार कर उसे घर के उत्तर दिशा में फेंक दें तो धन हानि बंद हो जाती है ।
दीपावली की रात्रि में माँ लक्ष्मी पूजन के पश्चात घर के सभी कमरों घर के कोने कोने में शंख और डमरुं बजाना चाहिए ऐसा करने से अलक्ष्मी/दरिद्रता घर से बाहर निकलती है और माँ लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है ।
अगर लाख प्रयास के बाद भी कार्यो में संतोषजनक सफलता नहीं मिल पा रही है , धन का आभाव लगा रहता है तो दीपावली की शाम को माँ लक्ष्मी की पूजा के समय लक्ष्मीजी पर चने की दाल चढ़ा दें और माँ से सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करें। फिर अगले दिन सुबह उस दाल की खिचड़ी बना कर ग़रीबों में बाँटे । यह बहुत ही अचूक उपाय है इसे पूर्ण श्रद्धा से और बिलकुल चुपचाप करें, अवश्य ही घर में धन की कोई भी कमी नहीं रहेगी ।
121 Comments
Post a comment