घर की सुख शान्ति हेतु 10 अचूक उपाय

Comment(3)

http://acharyaastrologer.com/wp-content/uploads/2017/04/happy-home-260x130.jpg
22 Apr
2017

1. घर में सुख-शांति नहीं रहती तो जिस बर्तन से घर के सदस्य पानी पीते है, उसमें से एक लोटा पानी लेकर अपने घर के चारों कोने में और मकान के बीचों-बीच थोड़ा सा छिड़क दें। ये उपाय रात 12 से 3 बजे के बीच में करेंगे तो अच्छा रहेगा ।

2. कोई लंबे समय से बीमार हो तो रात को उसके तकिए के नीचे 1 सिक्का रखें । बाद में वह सिक्का श्मशान में फेंक दें ।

3. रोज एक गेंदे के फूल पर कुमंकुमं लगाकर तुलसी पर चढ़ाने से पति-पत्नी के बीच का तनाव कम होता है ।

4. शनिवार को सरसों के तेल में मीठे भजिए तले और किसी गरीब को दान कर दें शनि संबंधी बाधाएँ शांत हो जाएंगी ।

5. विदाई के समय एक लोटे में पानी, हल्दी व सिक्का डालकर लड़की के आगे फेंक दें । वैवाहिक जीवन सफल होगा।

6. घर से किसी काम के लिए निकलते समय पहले विपरीत दिशा में 4 कदम जाएँ फिर आगे बढ़े । काम जरुर पूरा होगा ।

7. धन लाभ के लिए हर मंगलवार को मछलियों के लिए आटे की गोलियाँ बनाकर तालाब में डालें ।

8. रोज सुबह पहली रोटी गाय के लिए बनाएं और अंतिम कुत्ते के लिए । ऐसा करने से सभी समस्याओं का अंत हो जाता है ।

9. आधे सूखे नारियल में शक्कर भरकर कच्ची जमीन के नीचे दबा दें । इससे भी बिना मांगे लक्ष्मी की कृपा मिलती है ।

10. बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए हनुमानजी की मूर्ति के बांए पैर का सिंदूर लगाएं । बच्चा हँसता-खेलता रहेगा

3 Comments

abhishek kumar sharma
Posted at 07:12h,Jul 31, 2017

nice

Acharya Astrologer
Posted at 08:45h,May 17, 2017

Kindly comment on concern post Regards Acharya Astrologer

shailesh vaghela
Posted at 07:05h,May 13, 2017

adhe sukhe nariyel ka matlab kya,ye nuskha kab,kaise karana he

Post a comment

Your email address will not be published.