Virgo

कन्या राशि

कन्या राशि के जातक अध्ययनशील प्रवृति के होते हैं, विद्वता (scholar) इनके व्यक्तित्व की विशेष खासियत होती है। ये बहुत मेहनत करने वाले होते हैं। इनमें गजब की प्रबंधन क्षमता होती है। इनका दृष्टिकोण समीक्षात्मक होता है जिस कारण बाल की खाल निकालना इनके व्यक्तित्व का विशेष गुण बन जाता है। ये अपने जीवन में बहुत व्यवस्थित होकर रहना पसंद करते हैं। ये बहुत कुशल और व्यावहारिक होते हैं। ये बहुत ही निष्पक्ष रुप से और बहुत ही संतुलित निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं। अमूमन कन्या जातक ईमानदार और स्पष्टवादी भी होते हैं। हालांकि कई बार इनका व्यवहार इन्हीं के खिलाफ हथियार का काम भी करता है। मसलन मीन मेख निकालने की आदत से कई बार मजाक का पात्र बन जाते हैं। कई बार ये सही होते हैं लेकिन लोग इनके पक्ष को नजरअंदाज करते हैं ऐसे में ये हथियार डाल देते हैं और अवसादग्रस्त होने लगते हैं। कन्या जातकों में कईयों को मनोवैज्ञानिक समस्याओं तक का सामना करना पड़ता है। जीवन के बाल्यकाल में काफी संघर्ष देखने को मिल सकते हैं, लेकिन व्यस्क जीवन की शुरुआत से इनका जीवन स्तर ऊपर उठने लगता है और तमाम सुख-सुविधाओं को जुटाने और भोगने में ये सक्षम हो जाते हैं।

कन्या जातक अध्ययनशील और समीक्षात्मक होते हैं इसिलये इनकी यह प्रवृति कार्यस्थल पर यह इन्हें बहुत मदद करती है। हर चीज का बारीकी से आकलन करना इन्हें कार्य में कुशल बनाता है। ये चीजों का अच्छे से प्रबंध करते हैं। इन्हें कुर्सी पर बैठ कर करने वाले कार्य करना ज्यादा पसंद होता है।बेवजह के दिखावे में इनका विश्वास नहीं होता। ये अपने साथी में पूर्णता की खोज करते हैं जिससे ये उनकी दूसरों के साथ तुलना करने लग जाते हैं इस कारण कई बार इनके सबंधों में खटास भी पैदा हो जाती है। हर चीज सलीके से हो व्यवस्थित हो इसके लिये इनकी सनक को देखकर इनके साथी कई बार क्रुध हो जाते हैं और इनके साथ जीवन बिताने के बारे में पुनर्विचार कर सकते है।

कन्या राशि वालों का प्रदर्शन विज्ञान तथा मैकेनिक्स में बहुत अच्छा रहता है, आप नई चीज़ों का अविष्कार करने में लगे रहते हैं। आप बहुत मेहनती होते हैं तथा अच्छे प्रबंधक बन सकते हैं। क्योंकि आप पृथ्वी तत्व वाले होते हैं इसलिए धरती से जुड़े हुए कामों में भी आपकी रुचि रहती है। आपको पढ़ने-लिखने का शौक होता है तथा हस्तशिल्प की ओर भी आपका रुझान रहता है। आपमें से कुछ लोग अच्छे कलाकार भी होते हैं। पैसा कमाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है इसलिए आपको निवेश करते समय सावधान रहना चाहिए।ये हमेशा इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि ये कैसे दिखाई दे रहे हैं इन्हें किसी विषय पर शोध करना बहुत अच्छा लगता है। डॉक्टर, नर्स, प्रोग्रामर तथा एडीटर जैसे काम इनके लिए बहुत अच्छे रहते हैं।वृष, मकर तथा कन्या राशि वालों को आपके प्यार करने का तरीका बहुत ही पसंद आता है। आपका फूल भेजने का सिलसिला कभी ख़त्म ही नहीं होता तथा आपको शांत व एकांत जगहों पर रात को खाना खाने जाना बहुत अच्छा लगता है। हालांकि आप दयालु तथा प्य़ार करने वाले होते हैं, लेकिन फिर भी आपका मजाक ना करने तथा गंभीर व्यवहार कभी-कभी लोगों का मूड खराब कर देता है। आपके अनुसार हर काम हमेशा पूरी तरह से ठीक ही होना चाहिए और अगर ऐसा ना हो तो आप बहुत जल्दी निराश भी हो जाते हैं। जब तक कि आप ये ना समझ सकें कि आपके साथ जो लोग हैं वो किस काम के लिए हैं और उनकी छोटी-छोटी गलतियों को माफ ना कर सकें तब तक आपके लिए किसी के साथ भी प्यार का रिश्ता रख पाना मुश्किल ही होगा। कन्या राशि वालों का घर साफ-सुथरा होता है, आपकी रसोई में बहुत सा ऐसा सामान भी होता है जो कि आपके काम का भी नहीं होता लेकिन फिर भी आप उसे हटाना पसंद नहीं करते।। घर तथा उसके आसपास सफाई का आपका भूत कभी-कभी आपके साथी को परेशान कर देता है। इसके अलावा आपके शादीशुदा जीवन में कोई बड़ी परेशानी नहीं होती।

Virgo

Virgo natives are studious nature, wisdom is a particular specialty of their personality. mindedness causes their creativity to suffer and they may lead regular routine lives. They may dwell too much on the past and over complicate things and this may limit their ability to move forward and confuse themselves. In conclusion, Virgos are able to be independent but the less evolved types will have difficult if someone is not there helping them to achieve more and not be so critical of themselves.People look up to Virgo for friends because they are straight thinkers and solve problems logically. They are truthful, loyal and determined. Some people might find them cold or emotionally detached because they live in their minds, not in their emotions and feelings. It might be hard to pin down how a Virgo friend is feeling because they easily live in denial. A person who is able to read deep into another person will notice when Virgo is not well but if they confront them about it, they would rather retreat then talk about it. It is best to keep your emotional distance from a Virgo friend unless they open up to you first.

Virgo might try to analyze and control a friend’s life but only with the idea that they will improve their life, not purely for the sake of controlling. Be patient with your Virgo friend and understand that their recommendations are only to make your life better. Virgos are very intelligent, they have an excellent memory and a highly analytical mind. This makes them good investigators and researchers. They also have the ability to probe into a person’s emotions and they can often see into people and detect what their motives are. This makes them great policemen or interrogators. Virgos are very good at problem solving, this is what they do best. They are confronted with a problem, they will pick apart the pieces and put it together in the proper order. They are rational thinkers and are good at settling other people’s disputes and putting them on the right track for reconciliation. Any position that requires the above features, which is a very long list, is perfect for the Virgo. They keep the world in order.They need to be organized in their mind, sometimes all their energy is taken from organizing their mind that they have a difficult time organizing their surroundings. They easily look too deep into an issue and over analyze what they percept. Virgo is ambitious and strives to always know more and have more. Virgo is very sensitive and they need to be appreciated for all the things they do. When is Virgo is offended or hurt, they may never show it.