Taurus

वृषभ राशि 

वृष राशि के जातकों का बाहरी व्यक्तित्व आकर्षक होता है। आप दिखने में सुंदर तो हैं ही साथ ही हष्ट-पुष्ट भी नजर आते हैं। चूंकि वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है इसलिये आपका झुकाव कलात्मक क्षेत्रों की ओर होता है।आप में कोई न कोई कलात्मकता कोई न कोई रचनात्मक प्रतिभा छुपी होती है इसके अलावा आप कला के कद्रदान होते हैं। आपका स्वाभिमान, आपकी स्वच्छंदता और शीतलता पहली नजर में देखने से ही पता लग जाती है। आपकी आंखों में एक विश्वास झलकता है। चूंकि वृष राशि के जातक जमीन से जुड़े होते हैं और बहुत व्यवहारिक होते हैं इसलिये ये बेवजह किसी प्रकार के जोखिम लेना पसंद नहीं करते जिससे आप सुरक्षात्मक रवैया इख्तियार करते हैं। कोई भी इन पर आसानी से विश्वास कर लेता है। अपवादों को छोड़ दें तो इनकी ईमानदारी पर सवाल नहीं किया जा सकता। आप एक बार किसी काम को करने की ठान लेते हैं तो उसे चाहे कितनी ही कड़ी मेहनत क्यों न करनी पड़े आप फिर पिछे मुड़कर नहीं देखते और उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। यह आपके परिश्रमी और दृढ़निश्चयी व्यक्तित्व को भी प्रदर्शित करता है। अपनी योग्यता और मेहनत से आप एक सुविधा संपन्न जीवन व्यतीत कर सकते हैं सामाजिक रुप से प्रतिष्ठित होने की तमाम संभावनाएं भी आपमें मौजूद रहती हैं। लेकिन किसी काम को करने या विचार को अपनाने की आपकी जिद्द कई बार सकारात्मक की बजाय नकारात्मक परिणाम भी देने लगती हैं लोग आपके रवैये से आपको ढीठ भी समझने लगते हैं। आप काफी धैर्यवान हैं और हर काम को धीरे-धीरे सही लेकिन पूरी शिद्दत से करते हैं लेकिन कई परिस्थितियों में आपकी धीमी गति को आपका आलस्य भी समझ लिया जाता है।इनकी राशि भूमि तत्त्व प्रधान है इसलिये ये जमीनी रुप से जुड़े होते हैं कार्यस्थल पर इनका व्यवहार काफी सहयोगी होता है और इनका प्रदर्शन सराहनीय कहा जा सकता है। धर्म के प्रति भी इनकी गहरी आस्था हो सकती है। अमूमन आप बहुत सात्विक प्रवृति के होते हैं एवं आपके विचार भी काफी अच्छे होते हैं।रोमांटिक रुप से इनका व्यक्तित्व देखा जाये तो इस राशि के जातक बहुत प्यार करने वाले होते हैं लेकिन अपने लिये भी उसी प्रकार का समर्पण ये चाहते हैं। ये अपने जीवनसाथी के प्रति आमतौर पर बहुत ईमानदार होते हैं व साथी से भी स्थायीत्व की उम्मीद लगाकर रखते हैं। वृष जातक आमतौर पर गुस्सैल नहीं होते लेकिन जब इनके सब्र का बांध टूट जाता है तो फिर इनके कोप से बचना मुश्किल हो जाता है। वहीं अगर किसी बात पर एक बार अड़ जाते हैं तो फिर इनका विचार बदलना बहुत मुश्किल होता है। कुल मिलाकर वृष जातक बहुत व्यवहारिक होते हैं आप भी व्यवहारिक बनकर इनके प्रिय हो सकते हैं।वृष राशि वाले सफल व्यवसायी होते हैं। आप ना केवल पैसा कमाने में सफल रहते हैं बल्कि आपको अपने पैसे को सुरक्षित रखना भी बहुत अच्छी तरह से आता है। आप अपने व्यवसाय का विकास बहुत अच्छी तरह से करते हैं और अपने किसी भी गलत निर्णय का असर उस पर नहीं पड़ने देते। आप अच्छे फाइनेंसर तथा बैंकर हो सकते हो। अगर आपका रुझान कला की ओर होता है तो आप संगीत के क्षेत्र में जाना पसंद करते हैं और इस क्षेत्र में भी आप बहुत आगे रहते हैं। जमीन तथा पर्यावरण से संबंधित कामों में भी आपका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहता है।

वृषभ राशि के लोग अपने परिवार के साथ रहना पसंद करते हैं। आपका पूरा ध्यान अपने बच्चों की ओर ही होता है तथा बच्चे भी आप पर ही आश्रित रहते हैं। आपका दिल बहुत बड़ा होता है, परिवार आपके लिए सर्वोपरि होता है और उनके सुख के लिए आप हर तरह का बलिदान करने को तैयार रहते हैं। जब तक कि कोई आपको दबाने की कोशिश ना करे तब तक आप हर किसी के साथ मिलजुल कर रहना पसंद करते हैं। आप अपने रिश्तों में मधुरता तथा स्थिरता बनाए रखने में विश्वास रखते हैं।आप सभी को आकर्षित करने वाले होते हैं। अगर आपके साथी का ध्यान आप पर ना हो तो आपको जलन होने लगती है। कितना भी समय क्यों ना निकल जाए, आपका अपने साथी के साथ रोमांस हमेशा एक सा ही रहता है। वृष राशि वालों को वृष, कन्या तथा मकर राशि वालों में अच्छा साथी मिलता है। कुम्भ राशि वालों के साथ भी आपकी शादी सफल हो सकती है। आप इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि आपके घर में क्या है और क्या नहीं है तथा आप चाहते हैं कि आपके घर में किसी भी चीज़ की कमी ना हो।

Taurus

The outer personality is attractive natives of Taurus. Taurus is not the one who ventures out into the unknown and leads the way, Taurus is the one that will follow the leader and strengthen ,This perseverance is given to them by their stubborn streak. Taurus stubborn streak is what gives their independence. They like to do things their way. They are perfectly fine on being alone, this way things get done the way they want them to be done. Taurus is not a follower, but they are not the brave one either. Taurus is perfectly independent With their perseverance, they get things done and can do quite well for themselves.A Taurus is an excellent friend. Taurus has few close friends as opposed to many acquaintances. The few people they hold dear to them are guarded and protected. Their friends are treated like family and they are fiercely loyal and dependable. Taurus loves to be the host or hostess. Although not a total social butterfly, they can be shy around strangers, the people who Taurus let into their lives are lavishly catered to when Taurus decides to throw a party, they decorate and present everything lavishly. Taurus will always pamper themselves and their close group of friends.Taurus is a strong business person. Taurus is the one who has immense perseverance, even when others have given up, the Taurus rages on. They have a knack for finance and their financial advice is prized. They know where money is to be made and have the ability to manipulate and set the path for their own success.

Taurus are not frivolous spenders but they like to live lavishly and surround themselves with nice possessions and foods, which all adds up resulting in large spending habits. They will not spend all their money and cause their business to fail because if they do, their security and stability will be gone and this will cause them great stress.Taurus are deeply sensitive, the slightest comment or negative remark will be taken personally and they can easily get offended or hurt. Their stubborn streak results in laziness. They can be very lazy when someone gives them orders or wants them to do something they do not want to do. They are not lazy when it comes to themselves,Taurus are not fond of change. In fact, is change is imminent, they get very nervous and worried. They do not like anything new because anything new is unknown and Taurus fears the unknown. Taurus needs order in their lives and when they do not have order, they get very anxious. Taurus will cut themselves off from the unfamiliar in order to avoid the feelings of insecurity that arise when new experiences and situations are present. Taurus do not express their feelings openly and their inner self is contained and secretive. Many people do not know how sensitive Taurus really is, they hide it well. As a result, they are often emotionally hurt when the wrong things are said, they take things too personally sometimes. Taurus avoids talking about their emotions and many people never really know how they feel.