वृश्चिक राशि के जातक काफी आकर्षक एवं रहस्यत्मक नजर आते हैं। इनकी राशि का स्वामी मंगल होता है जिस कारण इनका व्यक्तित्व दबंग और क्रोधयुक्त होता है। ये स्वभाव से बहुत गंभीर होते हैं। निडर भी होते हैं साथ ही जिद्दी भी। इनकी तीव्रता का आप अंदाजा नहीं लगा सकते। इनमें अंतर्ज्ञान की एक गहरी भावना होती है। ये बहुत जिज्ञासु प्रवृति के होते हैं और बहुत कम संतुष्ट हो पाते हैं। ये दृढ़-निश्चयी होते हैं और सपष्टवादी भी। इनका व्यक्तित्व काफी संदिग्ध नजर आता है ये एक बहुत अच्छे, गहरे, ईमानदार और वफादार दोस्त की भूमिका निभा सकते हैं तो एक बहुत ही क्रूर, कपटी, धूर्त और खतरनाक दुश्मन भी हो सकते हैं। हालांकि ये बहुत धैर्यवान और प्रतिबद्ध होते हैं रचनात्मक भी होते हैं लेकिन उदारता और मिलनसारता इन्हें रास नहीं आती। इनमें बदले की भावना बहुत भयंकर घर कर लेती है और अपने विरोधी को अचानक जबरदस्त चोट पहुंचाने का इरादा रखते हैं। हालांकि ये बहुत भावुक और संवेदनशील भी होते हैं लेकिन इनकी जटिलता सामने वाले में एक अनिश्चित भय का संचार भी करती है।खोजी स्वभाव के वृश्चिक जातक कार्यस्थल पर भी बारिकी से काम करने के लिये जाने जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र से संबंधित शोध कार्य करने में इनकी रुचि होती है। अपनी इसी प्रवृति के कारण ये काफी जानकारियां जुटा लेते हैं और अपने ज्ञान के बल पर तरक्की हासिल करते हैं। नकारात्मक परिस्थितियों में भी सकारात्मक परिणाम हासिल करने का मादा इनके अंदर होता है। अत: कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं सहकर्मियों को इनसे काफी उम्मीदें होती हैं।ये सामने वाले की नब्ज को बहुत जल्दी पहचान जाते हैं कि सामने वाला चाहता क्या है। लेकिन इनकी सवाल करने की प्रवृति से इनका साथी असहज महसूस कर सकता है साथ ही इन्हें समझना भी टेढ़ी खीर होता है इसलिये इन्हें लेकर असुरक्षा एवं अनिश्चय की भावना भी होती है।
लेकिन ये प्यार भी बहुत लुटाते हैं जिससे सब गुनाह माफ हो जाते हैं।विज्ञान विषय आपके लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त रहता है तथा फिजीशियन या सर्जन के रूप में आप अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। आर्किटेक्चर तथा मैकेनिक्स भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें आप आगे बढ़ सकते हैं। आप चाहे इंडस्ट्री में हों या मिल्ट्री में आप एक कुशल कमांडर ही सबित होते हैं। आपमें से कुछ लोगों का रुझान फाइन आर्ट्स, लिटरेचर या पत्रकारिता में भी होता है तथा इन क्षेत्रों में भी आपका प्रदर्शन प्रशंसनीय ही रहता है। भविष्य में सफलता पाने के लिए आपको लंबी यात्रा करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। बल्कि यात्रा करने का परिणाम कभी-कभी विपरीत भी हो सकता है। व्यवसाय में आपका दिमाग खूब चलता है तथा आप अपने निवेशों की ठीक से योजना बना सकते हैं। आपका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना ही होता है। लेकिन आपको थोड़ा संतोष रखना चाहिए। अपने उद्देश्यों का प्राप्त करने के लिए किसी भी तरह से गलत साधनों का प्रयोग ना करें तो अच्छा होगा अपने चुम्बकीय आकर्षण से आप बहुत से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते लेते हैं। आप सच्चे प्यार तथा टाइम पास में फ़र्क ही नहीं कर पाते। आप सभी के साथ पूरी तरह से जुड़े रहते हैं। वृश्चिक राशि वाले बहुत जलन रखने वाले भी होते हैं और अगर उन्हें कोई परेशानी हो तो फिर वो किसी भी हद तक जा सकते हैं। कर्क, वृश्चिक तथा मीन आपके सही साथी साबित हो सकते हैं तथा आपको ज्यादा अच्छी तरह से समझ सकते हैं। आपका अपने परिवार से झगड़ा हो सकता है क्योंकि आपको लगता है कि वो आपको व आपके प्यार को ठीक से नहीं समझते। हालांकि आप अच्छे अभिभावक साबित होते हैं लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के आप कभी-कभी पलट भी जाते हैं। इसके कारण बच्चों के साथ आपके रिश्तों में खटास आ जाती है। आपका घर आरामदायक व सुंदर होता है।
Scorpio natives seem quite attractive and mysterious. The reason is that lord of this sign is mars so they are very aggressive by nature.They are able to accomplish anything they put their mind to and they won’t give up. They are perfectly suited to being on their own. They are not social butterflies like some other zodiac signs and some actually prefer to live on their own that way there is never any issue of who controls what at home, they like to be in control.Relationships with Scorpio are always complicated, just like the person, their relationships are a series of extremes, they can even be downright moody for no apparent reason. Scorpios are known for their possessiveness and jealousy but on the other hand, they are extremely loyal. Scorpios have an excellent memory and combined with an inability to let things go, they can hold a grudge against someone who did them harm forever, in fact a Scorpio rarely if never forgives and forgets. They will even go as far as get vengeance on the person. On the other hand, they will always remember a kind gesture forever and repay it. Any kind selfless gesture done to a Scorpio will gain trust and respect which is extremely important to them in any relationship, either romantic or not. The best advice is to be honest with a Scorpio friend and in return, you will gain an amazing friend you will never forget and who will be loyal to you and never make false promises. Their truthful and shocking sense of humor if different than that of any other zodiac sign and the Scorpio makes an amazing, powerful interesting friend that can be trusted.
Scorpios make excellent doctors, surgeons, scientists and leaders, they are perfectly suited to any form of business that makes a difference in the world, greatly impacts people and society and a most importantly, Scorpio has to be in a power position, this is why these careers are suited to the Scorpio, they all demand one person in supreme control giving orders and leading a unit of people/practices. In business, Scorpios tend to easily gather wealth, they make very wise business decisions and they are very conservative about spending their money. Scorpios are known for making money and hiding it, they will not announce it due to to fear that others will take the same route and becoming a possible competitor, or worse try to use the Scorpio to their advantage to use them for their money.Scorpio is the most misunderstood of all astrology signs. They are all about intensity and contradictions. They like to be aware of a situation and always know what’s going on, figuring this out with their probing mind, on the other hand, they are interested in the occult, the paranormal, conspiracy theories and other types of similar unknown mysteries. They are very capable of hiding their true feelings and motivations, they often have ulterior motives or a hidden agenda. Scorpios are all about control, they need to be in control at all times. To be out of control is very threatening, even dangerous to the Scorpio’s psyche, when they control, they feel safe.