मीन राशि के जातकों का व्यक्तित्व आकर्षक होता है। ये शारीरिक रुप से काफी स्वस्थ और बुद्धिमान होते हैं। मीन का तात्पर्य मछली होता है और इसका चिन्ह भी मछलियों का जोड़ा है। अमूमन मीन जातकों की आंखें काफी सुंदर होती हैं। इनके विचारों का अपना एक दायरा होता है यदि उस पर चोट लगे तो ये तड़फने लगते हैं और काफी हद तक निराशा में भी चले जाते हैं। मीन जातकों की प्रवृति आध्यात्मिक होती है। ये आदर्शवादी जीवन जीने में विश्वास रखते हैं, जिस भी काम में लगते हैं उसे निस्वार्थ भावना से पूरा करते हैं।
इनका स्वभाव चंचल होता है। कई बार इनके लिये कल्पना और यथार्थ में फर्क करना काफी मुश्किल हो जाता है। जिस कारण इनके विचार अव्यावहारिक लगने लगते हैं। जब चीजें इनके अनुकूल नहीं होती तो ये बहुत जल्दी हार मान जाते हैं और परेशान रहने लगते हैं। ऐसे में कई बार ये सुस्त और उदास हो जाते हैं कई बार दुर्व्यस्नों का शिकार हो जाते हैं। धार्मिक कार्यों में इनका मन रम जाता है।स्वभाव से भावुक मीन जातक अपने करियर में काफी उतार-चढावों का सामना करते हैं। कई बार कार्यस्थल पर इनका कल्पना में जीना कार्य को प्रभावित करता है। छोटी-छोटी बातों से ये कई बार मन ही मन आहत भी होतें हैं जिसके चलते इनके अवसादग्रस्त होने की संभावनाए हो जाती हैं। इनका मानसिक स्वास्थ्य इनके लिये कार्यस्थल पर चुनौति बना रहता है। कई बार ये रचनात्मक रुप से अपने भावों को अभिव्यक्त भी करते हैं।मीन जातक अक्सर अपने में खोये रहते हैं लेकिन जब कोई इनकी जिंदगी में आता है तो ये उसे ही अपनी दुनिया समझने लगते हैं। स्वभाव से भावुक मीन जातकों का रोमांटिक जीवन काफी अच्छा रहता है क्योंकि ये अपने प्यार को बहुत चाहने लगते हैं। लेकिन इनकी काल्पनिक दुनिया कई बार इनके लिये परेशानी का कारण भी बनती है जब सामने वाला इन्हें कल्पना जगत से बाहर निकल यथार्थ का सामना करने की कहता है। ऐसे में इन्हें बुरा भी लग सकता है। मीन राशि वालों का प्रदर्शन कला, ख़ास तौर से थिएटर में बहुत अच्छा होता है।
आप भौतिक शास्त्र या औषधि के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। समुद्र में जानवरों से जुड़े क्षेत्र में भी आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मीन राशि वालों की प्रतिभा इन्हें नाम व पैसा दोनो ही दिलाती है। आजादी की तीव्र इच्छा इन्हें किसी पर भी आश्रित नहीं होने देती। जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए आप हर तरह से व हमेशा तैयार रहते हैं, चाहे आपको पता भी हो कि आपका पैसा वापिस नहीं आ सकेगा। बोर होने पर आपका ध्यान अपने काम से ह़ट जाता है जिससे कि आपको नुकसान होता है। आपको पूरी तरह से केंद्रित हो कर अपने काम को करने की कोशिश करनी चाहिए।ये लोग जानबूझ कर कभी किसी को तंग नहीं करते तथा लड़ाई-झगड़े से दूर रहने की पूरी कोशिश करते हैं। इनका ज्यादा समय अपने सपनों में ही बीत जाता है। ये दुनिया को गुलाबी चश्मा लगा कर देखते हैं तथा हमेशा बादलो के ऊपर ही घूमते रहते हैं।
ये ज्यादातर अकेले ही रहते हैं, इनके ज्यादा मित्र भी नहीं होते। ये लोग गलत लोगों के चक्कर में आसानी से पड़ सकते हैं जिसके परिणाम बहुत खतरनाक हो सकते हैं। अगर इन्हें काम करने के लिए प्रेरित किया जाए तो ऐसा कोई काम नहीं है जो कि ये लोग कर ना सकें। जहां तक रोमांस की बात है हालांकि आप खूबसूरती से आकर्षित होते हैं लेकिन अगर आपका साथी बुद्धिमान ना हो तो आपका सारा प्यार एक मिनट में छूमंतर हो जाता है। वृश्चिक, कर्क तथा मीन राशि वाले आपके अच्छे साथी साबित होते हैं। मीन राशि के लोग व्यर्थ में जलन तथा संदेह करने वाले होते हैं। जिसके कारण इनका दिल बहुत दुखी होता है। हालांकि आपकी शादीशुदा ज़िंदगी बहुत ही अच्छी रहती है लेकिन फिर भी आपके व्यवहार के कारण कभी-कभी परेशानी भी आ जाती है। हालांकि लोगों के सामने आप अपने साथी को आगे रहने देते हैं लेकिन घर पर आपका ही राज चलता है।
Its symbol is a pair of fishes. Pisces natives are usually quite beautiful eyes. They have their own bound of thoughts if it hurts these people stepped in to depression.Pisces is the spiritual nature of natives.They are extremely sensitive and loyal. They will take a friend’s problem and make it their own and suffer with them. This is the weak spot of Pisces but any friend of this zodiac sign should know that although they are attracted to people with severe problems who desperately need help, Even though Pisces will offer to make everything right, do not allow them to take on all your problems because they will lose their identity in your situation. They need a strong positive friend to make them strong. Pisces like adventure, new situation and social events. A Pisces friend will always have something exciting in mind and it is a very fulfilling, long lasting friendship.Pisces does not take well to a position of leadership or high business person, they are too sensitive and lacking in self-discipline and lacking self-confidence for a positions such as that. What they are good at is is writing, acting, poetry, or being musicians. Pisces are excellent at anything that tugs at the heart strings and mystical/spiritual. They are extremely creative and can use their skills of creativity and their understanding of people to inspire others.
Unfortunately, most Pisces take the easy way out in life and never attain the degree of fame that they possibly could, they have to stop self-doubting themselves because they are capable of being good role models and leaders to others, people do look up to them.The Pisces personality is hard to pin down, it is very mysterious and elusive. Pisces are molded by their surroundings, they incorporate their experiences and surroundings into themselves. They have extreme compassion and they feel the pain of others. If something is wrong in the world that affects them, it affects them deeply, they take it to heart and feel extreme feelings regarding the matter. When they are happy, they are extremely happy and when they are sad, they are extremely depressed. They trust their gut feelings and if they do not, they quickly learn to because they realize that their hunches are usually correct. Pisces downfall is their sensitivity and their inability to reject another person. They do not like rejection and they try to treat others the way they want to be treated so they will rarely say no to a person for fear of hurting their feelings. They will help another person with their problems and like to do so because making others feel good in turn makes them feel good. The inner conflict of Pisces is extremes of temperament and conflicting emotions. They are trying to pinpoint themselves on the real world while their spiritual world can cloud their vision, they will try to escape or avoid a situation instead of confronting it. Pisces eternal struggle is to learn to use their powers and their imagination in a positive, productive way and vying for emotional stability by not giving away their emotions to everyone else, they need to help themselves.