Libra

तुला राशि

तुला राशि के जातक एक दर्शनीय व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं। इनका राशि चिन्ह तुला होता है जो कि इनके संतुलित होने की और ईशारा करता है। इस राशि के जातकों में गजब का संयम होता है विपरीत से विपरीत परिस्थिति में भी अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की अद्भुत शक्ति इनमें होती है। इनका राशि चिन्ह इनके न्यायप्रिय होने की ओर भी संकेत करता है। ये बहुत ही मृदुभाषी होते हैं टकराव से हमेशा बचकर चलते हैं। हर विवाद को बातचीत के जरिये सुलझाने का हुनर इनमें स्वाभाविक रुप से समाहित होता है। ये बहुत ही सामाजिक होते हैं। अकेले में इन्हें बहुत अजीब लगता है लेकिन जैसे ही ये किसी के साथ मिलकर काम करते हैं तो इनका प्रदर्शन आश्चर्यजनक रुप से बेहतर होने लगता है। ये कुशल रणनीतिकार होते हैं, कूटनीति भी इनमें कूट-कूट कर भरी होती है। इनका कोई निश्चित सिद्धांत नहीं होता मौका देखकर ये समझौता भी कर सकते हैं। ये जल्द बाजी में कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहते इसी कमी के कारण कई बार इनके काम भी लटके रहते हैं जिससे इन पर आलसी होने का आरोप भी लगता है।व्यवहार कुशल तुला जातक कार्यस्थल पर सहकर्मियों से बहुत जल्द मेल-मिलाप स्थापित कर लेते हैं। अपनी मधुर वाणी और व्यवहार कुशलता से ये लोगों को आकर्षित कर अपनी मित्र मंडली का विस्तार कर लेते हैं। लोगों से अपना काम आसानी से निकलवा लेने की क्षमता भी इनके अंदर होती है। व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में कार्यरत जातक तो काफी सफलता अर्जित करते हैं। वहीं अपने संचार कौशल की वजह से कार्यस्थल पर आसानी से तरक्की भी पा लेते हैं। राजनीति का रुख करने वाले जातक भी अपने मंतव्यों में कामयाबी हासिल कर लेते हैं फिर वह राजनीति चाहे कार्यस्थल की ही क्यों न हो।

रोमांटिक जीवन में ये अपने साथी को काफी इज्जत देते हैं और समानता का व्यवहार करते हैं। हालाकिं बदले में वैसी भावनाएं अपने साथी से अपने लिये भी चाहते हैं। तुला राशि के कुछ जातक बहु प्रेमी भी हो सकते हैं लेकिन इनकी खासियत यह भी है कि ये अपने किसी भी साथी को नाराज नहीं होने देते। इनके जुदा होने का अंदाज भी सबसे जुदा होता है। जितनी जल्दी ये विपरीत लिंगी के प्रति आकर्षित होते हैं उतना ही देर विवाह जैसा महत्वपूर्ण निर्णय लेने में करते हैं दरअसल इस मामले में ये काफी सचेत होते हैं और सोच समझकर सारे नफे-नुक्सान का आकलन करने के बाद ही आगे बढ़ते हैं।तुला राशि वाले कुशल वकील व जज साबित होते हैं। कला ख़ासतौर से संगीत के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन बहुत ही सुंदर होता है। विज्ञान तथा समुद्रीज्ञान भी आपको आकर्षित करते हैं। इसके अलावा आप मदिरा फेक्ट्री का प्रबंधन भी पूरी कुशलता से कर सकते हैं।

आपके काम व उत्पादन क्षमता पर आपके मूड का सीधा प्रभाव पड़ता है। जिस समय आप मानसिक रूप से पूरी तरह से शांत होते हैं उस समय आपका प्रदर्शन सबसे अच्छा होता है। वित्तीय रूप से आप बहुत भाग्यवान होते हैं। आपमें से ज्यादातर लोगों की शादी उन लोगों से होती है जो कि आपकी अपेक्षा वित्तीय रूप से ज्यादा मजबूत होते हैं। इसके अलावा व्यावसायिक साझेदारी से भी आपको लाभ ही मिलता है। आप खुले दिल से पैसा खर्च करते हैं और अगर आपके पास कभी पैसे की कमी हो तो आपके मित्र व रिश्तेदार हमेशा आपकी मदद को तैयार रहते हैं।भावनात्मक रिश्ते बराबरी के लेन-देन से ही चलते हैं। तुला राशि वाले लोग बहुत से रिश्तों में उलझे रहते हैं इसलिए कभी-कभी इनके रिश्तों को गलत भी समझ लिया जाता है। क्योंकि आप विपरीत लिंग के प्रति बहुत जल्दी आकर्षित हो जाते हैं, इसलिए पूरे जीवन के लिए कोई भी वादा करने से पहले आपको ठीक से सोच लेना चाहिए। मिथुन, तुला तथा कुम्भ राशि वाले आपके अच्छे साथी साबित हो सकते हैं। क्योंकि आप बहुत सामाजिक होते हैं इसलिए आपके बहुत से दोस्त होते हैं।आपके घर का वातावरण ख़ुशनुमा तथा आरामदायक होता है, आपके घरके बाहर सुंदर बगीचा भी होता है और अगर बगीचा बनाने की जगह ना हो तो भी कोई बात नहीं घर के अंदर कुछ सुंदर पौधे रखने से भी काम चल सकता है।

Libra

Their zodiac sign is Libra and indicates that they are balanced. Natives of this sign is the opposite of remarkable restraint under adversity which has the amazing power to control your anger.Libras like to be around other people, they are all about partnerships and groups. They are happiest when other people are around and when other people are doing their work. They are lazy but like posh surrounding and nice decor. Libras love excitement, new situations, adventure and the unusual. They make friends with people from all walks of life and they are always up to something new and exciting with enthusiasm. Librans are great at getting along with people, everyone likes a Libra. They are all about partnerships and groups, they are the glue that hold a group together because they are the ones responsible for keeping harmony and peace. Libras have mastered the art of relationships, not just romantic but business, personal, and family relationships just to name a few. No one is able to see another person’s point of view better then a Libra. Libras dislike hard work, they are lazy when it comes to getting their hands dirty and doing the work themselves. Fortunately, their intuitive instincts are good at telling them where money can come from. They can think up great business ideas that are original and bound for success, they can initiate the idea but they need someone else to do the work. Libras make good business partners but not good business people on their own.

Libras have potential of being a good leader with their diplomatic ways, but but they are just too lazy to do the hard work required and climb a corporate ladder. A good way for Libra to become wealthy is through artistic endeavors. They can be painters, interior decorators, actors or writing screenplays or composing. These are great ideas because it incorporates Libra’s hobby with a money making venture.They are also likely to hide or bend their own true feelings in order to bring peace with a group and to make others like them. Sometime this results in them not really knowing what their true feelings are because they are trying to make everyone happy. Other people can see this and Libras have earned themselves a reputation for being indecisive, they simply do not want to hurt anyone’s feelings or cause disorder or friction in a situation. This spills over inside the person and many times, Libras have difficulty making decisions. Inside, the Libra is very insecure, they suffer from a lack of self confidence, they are always searching for something to complete them. This is another reason why they are social butterflies, Libras desperately need love and approval, they will do the favors that people ask and and have a hard time saying ‘no’ or ‘I’m too busy’ in order to prove how nice they are, this gradually builds up resentment and negative self esteem issues inside. Life is not like that and the Libra that acknowledges the fact that life has ups and downs will be less emotionally wound up, not so hard on themselves and as a result, they will be a much happier person.