Leo

सिंह राशि 

सिंह जैसा कि नाम से ही आभास होता है कि इस राशि के जातक शेर जैसे होते हैं पूरे साहसी, निडर, मजबूत, आत्म विश्वास से लबरेज। ये जहां भी रहते हैं अपनी एक विशिष्ट छाप जरुर छोड़ते हैं। ये एक दम मुंहफट होते हैं जो महसूस करते हैं बिना किसी हिचक के सामने वाले को कह देते हैं। इनके व्यक्तित्व में एक असीम उत्साह झलकता है, हमेशा जबरदस्त उर्जा इनके अंदर रहती है। ये बहुत स्वाभिमानी होते हैं इनके चेहरे पर गौरवमयी तेज झलकता है। इस राशि का स्वामी सूर्य होता है जिस कारण सामान्यत: ये तेजस्वी होते हैं, पराक्रमी होते हैं। इनके मुखर होने की वजह से कई बार इनके करीबी भी अपमानित महसूस करते हैं लेकिन उन्हें मनाने का सामर्थ्य भी इनके अंदर होता है। रचनात्मकता, आदर्शवाद, नेतृत्व की क्षमता इनमें स्वाभाविक रुप से विकसित होती है। ये अपनी असफलताओं से भी सीखते हैं और पुन: एक नई उर्जा के साथ लक्ष्य को हासिल करने के लिये प्रयासरत हो जाते हैं। समाजिक दृष्टि से इनका व्यक्तित्व काफी संगठित होता है जिससे इनकी सामाजिक प्रतिष्ठा सम्मानजनक होती है।कार्यस्थल पर इनका प्रदर्शन काफी बेहतर रहता है। नेतृत्व की अपार क्षमता इनमें स्वाभाविक रुप से होती है। ये अपना एक समूह बना लेते हैं और उसके नेता की भूमिका निभाते हैं। इनके दबंग अंदाज से कार्यस्थल पर ये अपने प्रतिद्वंदी भी पैदा कर लेते हैं। ये चीजों को अच्छे से मैनेज करना जानते हैं इसलिये इन्हें कार्यस्थल पर ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। किसी के अधीन होकर काम करना इन्हें बहुत कम रास आता है। अपने अंदाज से काम करने की छूट मिलने पर ये अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाते हैं। अपने प्रदर्शन से ये उच्च पदों पर आसीन होते हैं।

वहीं रोमांटिक जीवन की ओर नजर डालें तो इनका सौंदर्यबोध गजब का होता है। सुविधा संपन्न, मुक्त विचारों वाले, प्रसिद्ध और दिखने में सुंदर व्यक्ति इनकी पसंद होते हैं। ये बहुत बेहतर प्रेमी होते हैं और अपने प्यार को पाने के लिये किसी से भी टकराने की हिम्मत रखते हैं। इनके प्यार करने का तरीका भी अद्भुत होता है। हालांकि कई बार इनके प्यार करने का तरीका काफी डोमिनेटिंग हो जाता है जिससे इनका पार्टनर काफी असहज भी महसूस कर सकता है। बाहर से मजबूत और कठोर दिखने वाले इस राशि के जातक अंदर से बहुत विनम्र और उदार होते हैं।आप कोई भी ऐसा काम नहीं कर सकते जिसे करना आपकी शान के ख़िलाफ़ हो। प्रशासनिक पदों पर आपका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहता है, जहाँ कि आप अपनी योग्यताओं को एक प्रबंधक या लीडर के रूप में दिखा सकते हैं। वैसे 22 साल की उम्र के बाद ही आपको ऐसा लगना शुरू होगा कि आप अपने कैरियर में सही दिशा में बढ़ रहे हैं। क्योंकि आप आरामदायक जीवन जीने में विश्वास रखते हैं इसलिए आप की कमाई भी अच्छी रहेगी। लेकिन सट्टे तथा जुए से बच कर रहें, इनसे आपको लाभ नहीं होगा। सिंह राशि के लोग ज्यादातर पैसे के लेन-देन में फंसे रहते हैं लेकिन इससे आपको कोई फायदा होगा या नहीं ये आपके भाग्य पर ही निर्भर करता है।आपका व्यक्तित्व बहुत आकर्षक होता है जिसकी वजह से आप भीड़ में भी अलग ही दिखाई देते हैं। आप ज्यादातर अपनी बात को खुले शब्दों में तथा जोर से कहते हैं जिसे कि लोग एक गलती समझ लेते हैं। अगर आपका अहम आपके आड़े ना आए तो आप एक बहुत अच्छे इंसान साबित हो सकते हैं। आप ऐसे प्रेमी होते हैं जिसका कि अपना एक ख़ास स्टाइल होता है तथा आप अपने साथी से भी इसी की अपेक्षा रखते हैं। आप जब उनके साथ होते हैं तो खुल कर खर्च करते हैं तथा महंगे तोहफे देने में विश्वास रखते हैं। सिंह, मेष, तथा धनु राशि वाले आपके आदर्श साथी साबित होते हैं। लेकिन आपको एक सलाह दी जाती है कि आपकी शादीशुदा ज़िंदगी उतनी खुशहाल नहीं होती जितनी कि आपका शादी से पहले का समय होता है और अगर आप उसे भी खुशहाल बनाना चाहते हैं तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप अपने आदेशात्मक व्यवहार पर नियंत्रण रखें तथा अपने साथी को भी पूरा अधिकार दें। इसके अलावा आपका घर बहुत सुंदर होता है जिसमें आपकी विलासिता के पूरे दर्शन होते हैं।

Leo 

Leo the symbol of lion the name itself implies that the sum of the natives are like the lion bold, fearless, strong, full of self- confidence.But they need something to control and someone to admire them and appreciate them. They are fully capable of being greatly successful on their own but they are much happier if they have an audience and a following of people who look up to them. They would prefer not be alone. People are attracted to Leo’s zest for life and their warm spirit. They have the ability to lift up one’s spirits and provide encouragement when times are rough. Their enthusiasm attracts people, Leos are social butterflies, not because they want to be but because people always naturally gravitate and surround the Leo. Leos are very difficult people to not like, they are usually fairly balanced, realistic people. They never dwell on the past and they will think you are strange if you do. Some Leos might be too caught up in themselves and be very self-centered but they are never too self-absorbed to help anyone who needs it. They pamper their friends and treat them well.

A Leo is the ultimate friend. They do not hold a grudge and they are very forgiving. They have respect and understanding of people’s differences.Business dealings are easy and successful for Leo, if they are in command and control. This can cause conflict in the workplace should the Leo not be in a position of superiority, but they usually get there eventually thanks to their powerful drive to succeed, in other words, they are excellent leaders because this is their kingdom they have to control, and they do it well. Leo has an amazing ability to get along with people and they work best in a group as opposed to alone. however Leo will not take orders. They need to give orders but with their enthusiasm and cheerfulness, other people do not have a problem taking orders from a Leo because they are never condescending and they treat others with respect and equality. Leos are full of drama, flair and extravagance and this reflects in the business world. They make an impact, they make a difference in the workplace and help to keep the parts moving in sync and iron out any problems before they arise. If the business fails, that means that Leo fails and they are extremely determined not to fail. Leo is the most extravagant sender of all astrology signs. They will not over do it but they will surround themselves with luxury as much as possible. They will never settle for second best.Leos are extremely sensitive but they hide that very well. Leos love praise and flattery, their egos demand respect and adoration. Leo is all about pride. This can cause them to be self-centered but the warmth of the Leo heart keeps it under control. If Leo’s audience (otherwise known as their friends) do not provide the needed appreciation, Leo is too proud to ask for it and they will suffer a hurt ego, but no one will ever know and they will suffer in silence. The secret of the Leo is that they need to be needed.