Gemini

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातक काफी फुर्तीले और आकर्षक होते हैं।मिथुन राशि के जातक वायु तत्व से सम्बन्धित होते है इनका राशि स्वामी बुद्ध होता है इसलिये आम तौर पर ये तमाम भौतिक सुख प्राप्त करने में सक्षम होते हैं। इनका राशि चिन्ह जुड़वां हैं यह इनके द्वीस्वभाव को प्रदर्शित करता है। इनका व्यवहार बहुत दोस्ताना होता है। विपरीत लिंगी के प्रति सहज रुप से आकर्षित होना भी इनके व्यक्तित्व की खासियत है। इनके व्यक्तित्व में मौजूद द्वीस्वभाव इनके व्यक्तित्व को बहुमुखी भी बनाता है मसलन ये एक ही समय में व्यावहारिक होने के साथ साथ कल्पनात्मक और रचनात्मक भी हो सकते हैं। बुद्धि लगने वाले कामों में ये विशेष रुचि लेते हैं। मिथुन जातक जिज्ञासु तो होते ही हैं साथ ही अपने बुद्धि बल से ये चतुर भी बन जाते हैं। वाकपटुता में निपुणता के साथ-साथ इनकी हाजिर जवाबी भी कमाल की होती है जो इनके स्वभाव को विनोदी भी बनाता है। इन तमाम गुणों के साथ इनमें असंगतता, सनकीपन भी झलकने लगता है। दरअसल इनका दोहरा व्यवहार इनके लिये कई बार सकारात्मक तो कई बार नकारात्मक साबित होता है। एक और ये शांत व गंभीर होते हैं तो दूसरी और मजाक उड़ाने में भी देर नहीं लगाते। संगत का रंग इन पर बहुत जल्दी चढ़ता है। बुरी संगत में ये बहुत बूरे हो जाते हैं तो अच्छी संगत इन्हें बहुत अच्छा बनाती है। इनके व्यक्तित्व का एक गुण मूडी होना भी है।

करियर के लिहाज से देखा जाये तो कार्यक्षेत्र में इनकी तार्किक क्षमता लाजवाब होती है जो इन्हें आगे बढ़ने में मदद करती है। जो जातक लेखन और अध्यापन या संगीत के क्षेत्रों से जुड़े हैं उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहता है। अपनी अतिरिक्त सांस्कृतिक गतिविधियों से ये कार्यस्थल पर ये एक विशिष्ट पहचान बनाने में कामयाब होते हैं। नेतृत्व का गुण भी इनमें मौजूद होता है इसलिये एक टीम लीडर के रुप में भी ये कार्यस्थल पर अच्छी भूमिका निभाते हैं।मिथुन जातकों के रोमांटिक व्यक्तित्व को देखा जाये तो ये विपरीत लिंगी के प्रति बहुत जल्दी आकर्षित होते हैं और दूसरों को भी अपनी और जल्द ही आकर्षित कर लेते हैं। इनके साथ प्यार की पींघे बढ़ाना दिलचस्प और मजेदार रहता है लेकिन साथ ही इसके लिये साहस भी बहुत चाहिये होता है, क्योंकि इनकी चंचलता, द्वीस्वभाव और लापरवाही आप के दिल के टुकड़े-टुकड़े करने के लिये काफी कारगर हो सकती है। चूंकि इनके व्यक्तित्व में सनक भी होती है तो इसकी भी पूरी संभावना हो जाती है कि ये आपको दिवानगी की हद तक चाहें।भाषाओं, अध्यापन तथा लेखक के रूप में आप बहुत सफल होते हैं। या यूं भी कहा जा सकता है कि ऐसा कोई भी क्षेत्र जिसमें आपको अलग अलग तरह के लोगों से मिलने का मौका मिलता है, उसमें आपका रुझान बना रहता है। मीडिया के बहुत से जाने माने लोग मिथुन राशि के ही हैं। यात्रा तथा मार्केटिंग भी कुछ अन्य ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें कि आप रुचि रखते हैं तथा अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आपके लिए उनके साथ काम करना आसान होता है जो कि आपकी काबिलियत को पहचानते हैं तथा आपके काम पर भरोसा करते हैं। आपको एक सलाह दी जाती है कि आप पैसे के लालच में ना पड़ें तथा किसी प्रकार के सट्टे से दूर ही रहें।

आपको सलाह दी जाती है कि आप शादी करने की जल्दी ना करें, इस बारे में कोई भी निर्णय लेने से पहले ठीक से सोच विचार लें। तुला, कुम्भ, मिथुन तथा कन्या राशि वाले विवाह के लिए आपके सबसे अच्छे साथी साबित हो सकते हैं।

Gemini

Their zodiac sign is Cancer or the Crab. Therefore they are full of versatility, coldness, sentimentality and sensitivity .Cancer is the astrology sign that is packed full of contradictions so when it comes to independence, they possibly can or can not be independent. On one side, they have the perseverance and drive to do what needs to be done, they are self-sufficient and do not need to depend on other people for the material and physical things in life. On the other hand, they depend on people for emotional support and encouragement. A Cancer that is not fully self-actualized will need the constant support of others and will not be very independent but the Cancer that is ‘evolved’ and has properly harnessed their emotional issues will be wildly successful as an independent human being. They crave attention and comfort from other people and they are happiest when they have a small, close knit group of friends or family.Cancer is extremely loyal to those who appreciate and support them, they are the nurturer of the zodiac and will protect and cherish the person for a long time. One of the greatest things about Cancer is their ability to make others feel good about themselves and loved. This is because instead of doing this for themselves, they project this onto other people. This is a positive cycle because in making others feel nurtured, wanted and loved, they in return feel good for making someone feel good. Other people can lean on and depend on cancer, they will listen to people’s problems and help them however they will rarely express their own deep feelings to anyone. People who want to share deep emotional thoughts and opinions with a Cancer might feel that the scales are tipped on one side for cancer will rarely reveal it’s true deep feelings. A friend of Cancer is usually a lifelong devoted friend that can be trusted.Once cancer resolved their emotional issues such as shyness and insecurity, the powerful character will shine though, there is practically nothing they can’t do. They have incredible perseverance and will stand up for what they believe in.

With their strong intuition, sensitivity, powers of observation and intelligence, they will have great success in anything they undertake. They are excellent business people and investors because of their intuitive and psychic ability and their creative forward thinking mind, they are able to predict future trends. They attract wealth very well and know where to invest. Money and financial well being is very important to Cancer and this can help their drive in business. They need financial security and if they allow themselves to properly focus their energy and do not allow their emotions to over take them, they are more then capable of obtaining their financial goals and being incredibly successful business people.They are complex, fragile, unpredictable and temperamental and need constant support and encouragement, more then any other astrology signs, Cancer needs to be needed. Even when all needs are satisfied, they can be irritable and cranky. They have an uneasy, delicate temperament. The contradictory nature of Cancer gives their temperament the wild mood swings and possible temper tantrums. They are easily offended and will sulk and wallow in self pity for a long time when they get hurt.Cancer is a very powerful sign, they have the ability to stand up for what they think is right and they have lots of perseverance and can be fine on their own provided they don’t let their emotions get the better of them and have the stability they need. They are not fond of change but they have the ability to do what needs to be done, they are not pushovers or lazy people.