Capricorn

मकर राशि

मकर राशि का स्वामी शनि ग्रह है जिसे पाप ग्रह माना जाता है लेकिन शनि बहुत ही न्याय प्रिय ग्रह होता है वह आपको मेहनती बनाता है और मेहनत का उचित फल भी देता है। मकर राशि के जातक बहुत भी बहुत मेहनती होते हैं। अनुशासन इनके व्यक्तित्व का अहम हिस्सा होता है। हालांकि दिखने में हो सकता है कठोर लगें लेकिन वास्तव में ये बहुत ही विनम्र और पोषक विचारधारा के धनी होते हैं। ये एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका को बखुबी निभाते हैं। दृढ़ संकल्पी और अत्यंत व्यावहारिक भी होते हैं। समर्पण की भावना भी इनके व्यक्तित्व में कूट-कूट कर भरी होती है। ये बहुत सहिष्णु होते हैं। आम तौर पर ये गुस्सा नहीं करते और धैर्यवान होते हैं यदि गुस्सा आता है तो बहुत देर से आता है लेकिन क्रोधित होने के बाद शांत होने में काफी समय इनको लगता है। प्रत्येक काम को निस्वार्थ भाव से कर्तव्य समझकर करते हैं। मकर जातकों की प्रवृति काफी धार्मिक होती है और इनमें भक्ति की भावना निहित होती है। कुल मिलाकर इनका व्यक्तित्व काफी विश्वसनीय होता है।

कार्यस्थल पर भी मकर जातक अपने काम में लीन रहना पसंद करते हैं। उनकी पहचान एक कर्मठ कर्मचारी के रुप में होती है। ये बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं। कार्यस्थल पर गंभीर दिखने वाले ये जातक आफिस पार्टियों में अपनी विशेष छाप छोड़कर सहकर्मी हैरान भी करते रहते हैं। ये अपनी फाइलों को काफी सहेज कर रखते हैं। किसी भी काम को हाथ में लेने से पहले उसके अतीत के हाल से भविष्य का अंदाजा लगा लेने की क्षमता इनके अंदर होती है। इन्हें जो काम सौंपा जाता है जो लक्ष्य मिलता है ये उसे पूरा कर लेते हैं।इनका रोमांटिक जीवन काफी अच्छा रहता है। मकर जातक अधिकतर समर्पित होते हैं और अपने साथी के साथ वफादार रहते हैं। इनकी मेहनत और अनुशासन प्रियता से लोग इनकी और आकर्षित होते हैं। मकर राशि वाले अच्छे व्यवसायी होते हैं। ये बहुत चतुर तथा मेहनती होते हैं। ऐसा कम ही होता है कि आप कोई गलत निर्णय लें। आप बहुत ऊँची इच्छाएं रखने वाले होते हैं अगर आपका अपना कोई कैरियर ना हो तो भी आप अपने साथी को सफलता पाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। आप प्रतिस्पर्धा के चक्कर में नहीं पड़ते तथा शांति से अपना काम अपने तरीके से करने में विश्वास रखते हैं। पढ़ाई, खेती तथा इंडस्ट्री के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन प्रशंसनीय रहता है। पुरातत्व महत्व की वस्तुओं का लेन-देन करना भी आपके लिए अच्छा व्यवसाय ही होता है। पैसा अचानक बारिश के रूप में आपके पास नहीं आता। बल्कि इसे कमाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है तथा ये कुछ देर से ही आता है। चालीस साल की उम्र तक आप खुद को अच्छी तरह से स्थापित कर ही लेते हैं।अपने खाली समय में इन्हें खेल खेलना बहुत अच्छा लगता है। हार से समझौता करना इनके लिए बहुत मुश्किल होता है। इसके लिए इन्हें अपने प्रतियोगी साथियों की मदद की जरूरत होती है। क्योंकि ये व्यवहारिक तथा जिम्मेदार होते हैं इसलिए इन्हें कोई भी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। दिन के अंत में ये अपनी सफलताओं को गिनना चाहते हैं।आपका प्यार कामयाब होता है जो कि शनि की शुभ दशा के कारण होता है जो कि आपको पूरी तरह से अनुशासित रखता है। ये आपको शांत रखता है, व्यवहारिक तथा गंभीर बनाता है। अपनी इन्हीं विशेषताओं के कारण आप शादी करने के लिए एक सही साथी का चयन कर पाते हैं जो कि आगे चल कर आपके अभिमान का कारण बनता है। वृष, वृश्चिक तथा कन्या राशि वाले आपके अच्छे साथी साबित हो सकते हैं। आप अपने साथी के प्रति बहुत वफ़ादार होते हैं। महिला हो या पुरुष इस राशि वालों को घर से प्यार होता है लेकिन घरेलु झगड़े इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आते चाहे वो उनके हों यो किसी और के। अगर आप किसी मकर राशि वाले से ही शादी करते हैं तो आपको अपने ससुराल पक्ष के लोगों से भी प्यार करने के लिए तैयार रहना चाहिए। ये लोग जल्दबाजी में शादी करने को निर्णय नहीं लेते और शादी के बाद तलाक में विश्वास नहीं रखते लेकिन अगर ऐसा होता है तो फिर उसमें कोई दूसरी सोच नहीं होती।

Capricorn

Owner of Capricorn is Saturn, which is considered a brutal planet but the planet Saturn, is very dear to justice and makes you hard work pays proper fruit.Capricorn is the longer of all zodiac signs.The Capricorn is the strong friend, they will always be there to help, they are very sympathetic, caring and helpful to a friend in need. A Capricorn will get someone back on their feet again with a steady plan for success and for all this, they expect nothing in return. The Capricorn friend is deep and mysterious and full of intrigue, there always seems to be something going on in their mind.The Capricorn personality is geared towards that of leadership and achievement, they always want to climb the corporate ladder and be the best they can be. Capricorns have excellent sense of time and manage it very well, they are excellent organizers. Capricorns make good, wise investments because they look at the long term and what will be the most beneficial down the road.Capricorns might seem depressed because they live by self-discipline and responsibility. They evaluate everything and they don’t take daring chances without weighing the advantages and disadvantages first. They believe they can give structure and organize other people’s lives too, which they can but others might see this as intrusive and not welcome the Capricorn’s suggested changes.

According to Capricorn, there is only a right way and a wrong way to do things and this idea makes some Capricorns closed minded, stubborn and reluctant to agree with others. This is an ongoing lesson for Capricorns, knowing that there is more then one way of doing things and even though their way is usually right, it does not mean that they have to impose their ways on others.Capricorns have this sense of melancholy and necessity for structure and work because inside they feel they are unworthy and need to continuously prove their worth. Once they realize that all they need is self-love, door will open and they will see the world in a new light, one that allows for pleasure and guilt-free fun. Capricorns most important need is security, financial and material security. This is the driving force behind their ambitious character and all other personality traits of desire to succeed. They are very concerned with their public standing and their prestige. Capricorns are loners but they also need to feel appreciated, but they are excellent at hiding this truth. Capricorns are very self contained and they have many faces they present to the world, they are known as aloof and indifferent but this is them concealing themselves from the world, unfortunately, they may never know who they really are. This causes feelings of insecurity and causes them to question their own self worth. Capricorns make it difficult to get close emotionally because once they let someone in, they do not want to let them go and emotional connection makes them feel vulnerable yet satisfied at he same time. This is an ongoing internal conflict of contradictions inside the Capricorn’s mind.