कर्क राशि में जन्में जातक सामान्यत: सामान्य कद के होते हैं। इस राशि के जातकों को चंद्रमा प्रभावित करता है। ये जल तत्व द्वारा संचालित होते हैं। इनका राशि चिन्ह कर्क यानि केकड़ा है। इसलिये चंचलता, शीतलता, भावुकता और संवेदनशीलता इनमें कूट-कूट भरी होती है। इनके व्यक्तित्व की खासियत होती है कि अपने आस-पास ये परिवार जैसा माहौल बना लेते हैं अर्थात इनका स्वभाव काफी मिलनसार होता है। इन्हें अपनी मिट्टी से बड़ा प्यार होता है। कर्क जातक बहुत कलात्मक और रचनात्मक होते हैं। कुछ जातक परंपराओं से बहुत लगाव रखते हैं। स्वाभाविक रुप से ज्ञानार्जन करते हैं। संवेदी और भावुक होने के साथ-साथ ये कई बार बहुत मूडी होते हैं तो कई अवसरों पर शर्मीले भी। बच्चों सी मासूमियत भी विशेष अवसरों पर इनमें देखी जाती है। इनके काम काफी सराहनीय होते हैं। यदि आस पास परिस्थितियां ठीक रहें तो ये काफी उदार होते हैं। सूझ-बूझ तो इनके व्यक्तित्व में स्वाभाविक रुप से समाहित होती है। हालांकि इनमें असुरक्षा की भावना भी बहुत मिलती है। अपनी इसी भावना के कारण ये कभी कभी काफी असंवेदनशील, कठोर, अशिष्ट व्यवहार करते हैं। इनकी चंचलता फिर तुनकमिजाज में बदल जाती है। इन्हें गुस्सा बहुत जल्दी आ जाता है बहुत जल्दी नाराज हो जाते हैं लेकिन यह व्यवहार भी इनका क्षणिक ही होता है और बहुत जल्द ये फिर से घुल-मिल जाते हैं।कार्यस्थल पर इनका प्रदर्शन काफी रचनात्मक होता है। ये चीजों को बिल्कुल नए अंदाज में करते हैं। इनके विचार बहुत ही गहरे और गूढ़ होते हैं इसलिये इनकी छवि साफ-सुथरी बनी रहती है। अपनी कलात्मकता और मिलनसार व्यक्तित्व से कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ काफी घुल मिल जाते हैं। एक और जहां अपने काम करने के तरीकों से ये प्रशंसा के पात्र बनते हैं वहीं महफिलों में जेब ढ़ीली न करना इन्हें कंजूस भी बनाता है जिसको लेकर सहकर्मी और दोस्त इनका मजाक भी उड़ा सकते हैं।
रोमांटिक जीवन के पहलु पर नजर डाले तो कर्क जातक अपने से बिल्कुल भिन्न प्रकृति वालों के साथ रोमांस करना पसंद करते हैं। आप बहुत बुद्धिमान होते हैं तथा हाथ के काम में माहिर होते हैं। आप बहुत अच्छे पेंटर या शिल्पकार साबित होते हैं। आप सेल्स के क्षेत्र में सफल रहते हैं तथा विज्ञापन के क्षेत्र में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं। आप में से कुछ लोग लेखन को भी अपना प्रमुख व्यवसाय बना लेते हैं तथा खाने की चीज़ों पर लिखते हैं ऐसे में पूरी दुनिया आपका घर होती है। आपमें से ज्यादातर लोगों का कैरियर बहुत अच्छा होता है, हालांकि आप इसे बीच में ही बदल लेते हैं। ऐसा करीब 35 साल की उम्र के आस-पास ही होता है। पैसा तथा भौतिक सुख आपके लिए बहुत महत्व रखते हैं आपके बहुत से बड़े निर्णय पैसे को ध्यान में रख कर ही लिए जाते हैं। हालांकि पैसे के मामले में आप बहुत कंजूस होते हैं। लेकिन आपके पास पैसा अचानक आँधी की तरह आ जाता है। सट्टे तथा जुए से आपको कभी भी फायदा नहीं होता।जो लोग आपसे विपरीत व्यवहार वाले होते हैं, आप उनसे प्यार करते हैं। आपका आकर्षण उन लोगों की ओर ज्यादा रहता है जो कि सफल आत्मविश्वासी तथा मजबूत होते हैं, हालांकि अपने अंदरूनी व्यवहार के कारण आप अपने प्यार का अभिव्यक्त करने में असफल रहते हैं और इसी कारण आपका प्यार ज्यादातर एक तरफा ही रहता है। आप जल्दबाजी में अपनी शादी का निर्णय नहीं लेते क्योंकि आप अपने साथी का चुनाव खुले दिमाग से सोच-समझ कर ही करते हैं। कर्क, वृश्चिक तथा मीन राशि वाले आपके बहुत अच्छे जीवन साथी साबित होते हैं। अपने साथी के प्रति ईमानदारी तथा घर में स्थिरता के कारण आपकी शादीशुदा ज़िंदगी बहुत अच्छी रहती है। आपको घर के काम करना तथा बच्चों की देखभाल करना बहुत अच्छा लगता है। आप अपने आने वाले समय के लिए बचत करने में विश्वास रखते हैं। आदमी हो या औरत कर्क राशि वालों को अपने घर से प्यार होता है जहाँ आप खुद को बहुत सुरक्षित महसूस करते हैं।
Born in Cancer natives generally have normal stature. Natives of this affects the Moon. These are governed by the water element. His zodiac sign is Cancer or the Crab. Therefore versatility, coldness, sentimentality and sensitivity of these pseudo-code is filled. His personality is typical of the family-like atmosphere they have created around their nature that is quite accommodating. They have great love of your soil. Cancer natives are very artistic and creative. Some are very attached to the native traditions. When learning naturally. Sensory and emotional as well as on so many occasions, these are very moody at times too shy. C innocence of these children are seen on special occasions. These are commendable work. These conditions have to be right around you are quite generous. Discreet in their personality is naturally contained. They also get the feeling of insecurity. The same spirit, causing sometimes quite insensitive, rude, rude behavior. His versatility in the temperamental changes. He gets angry very quickly, very quickly, become angry, but also the behavior of these are transient and soon they are again mixed on Hankcarysthl their performance is quite creative. These things are in a completely new way. Since these thoughts are very dark and deep clean their image persists. His artistry and communicative personality with colleagues at work are quite mixed. Another way to work where they are subject to praise the gatherings do not loose their stingy pocket makes jokes with which they can blow colleague and friend.
Cancer natives who casts his eye on the romantic aspects of life radically different nature than the ones prefer to romance. You are very intelligent and are experts in the work of the hand. You prove to be very good painter or sculptor. Sales of the area you are able to do very well in the field of advertising. Some of you people are writing make up its core business and on what type of food in the whole world is your home. Most of you career is very good, although you can change it in the middle. It’s about 35 years of age is nearby. Money and physical comfort are important to you in keeping your money as many major decisions are taken. However, in terms of money, you are very stingy. But your money is like a sudden storm. Else.Who betting and gambling with people you never use and are of the opposite behavior, you love him. Your charm is more toward those who are successful, confident and strong, though its internal behavior fail to express your love, your love, and thus remains mostly one-sided. You do not in a hurry to marry your partner of choice because you do it with an open mind think before. Cancer, Scorpio and Pisces, your companions are very good life. Faithfulness to your partner and your marriage because of stability at home is very good. The household chores and taking care of children feels great. You believe in the saving of time. Cancer man or woman who would love your house where you feel yourself very safe.