Aries

मेष राशि

मेष राशि के जातक अग्नि तत्व से सम्बन्धित होते हैं, इसलिये ये काफी उर्जावान होते हैं। हर काम के करने में ये एक विशेष प्रकार की तेजी दिखाते हैं, जिससे इनके अति उत्साह का परिचय मिलता है। निर्भीकता इनके व्यक्तित्व का अहम गुण है; निर्भय होने के साथ-साथ ये साहसी भी होते हैं। मेष जातक स्वाभिमानी और मेहनती होते हैं लेकिन किसी काम में निरंतरता और स्थायीत्व बनाये रखने के लिये इन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है जिसका कारण इनके स्वभाव में निहित चंचलता होती है। ये आवेश में बहुत जल्दी आ जाते हैं। गुस्सा इनकी नाक पर तुरंत आ कर बैठ जाता है और क्षण भर में गायब भी हो जाता है।मेष राशि का प्रतीक चिन्ह एक मेंढा है जो इनके जूझारु होने के लक्षण को प्रकट करता है।

इनके व्यक्तित्व की एक खासियत यह भी है कि ये जीवन को अपनी शर्तों पर ही जीना पसंद करते हैं। एक बार जो ठान लेते हैं उसे करने में जरा भी देर नहीं करते। लेकिन अगर थोड़ा समय उस काम को बनने में लग जाये तो इनका मन उससे भर जाता है, क्योंकि इनके व्यक्तित्व में चंचलता भी शामिल है जिसके कारण ये लंबे समय तक किसी चीज के इंतजार में नहीं रह सकते। एक ओर जहां अपनी ऊर्जा, निर्भीकता और मासूमियत से ये दूसरों को अपना दिवाना बना लेते हैं वहीं दूसरी ओर गुस्से, आवेश और जल्दबाजी से लोगों का मोह भंग भी होने लगता है।मेष राशि के जातक भले ही उत्साही और मेहनती हैं लेकिन इन्हें अपने जीवन में काफी सारी परेशानियां भी झेलनी पड़ती हैं, ऐसी स्थिति में इनकी सहनशीलता इनका साथ देती है। यह सच है कि इस राशि के जातक आत्म केंद्रित होते हैं, लेकिन इसका तात्पर्य यह भी कतई नहीं है कि इनमें किसी के प्रति कोई संवेदना नहीं होती यह बहुत संवेदनशील होते हैं मेष राशि के व्यवसायी ज्यादातर हर काम को बहुत अच्छी तरह से करते हैं तथा हमेशा आगे रहने की कोशिश करते हैं।आपकी दुखी लोगों से सहनुभूति तथा अपने स्वयं के दिमाग से काम करने की क्षमता आपको टीम का लीडर बना देती है। प्रेम में आपने गुलाबी चश्मा पहन रखा है तथा ये दुनिया आपको जादुई नगरी दिखाई देती है।

मेष राशि वालों के आदर्श जीवन साथी – सिंह, धनु तथा खुद मेष राशि वाले होते हैं। जहाँ तक पारिवारिक क्षेत्र की बात है, आपका जीवन फूलों का गुलदस्ता नहीं होता, क्योंकि आप हमेशा अपना ही निर्णय औरों पर थोपने में विश्वास रखते हैं जिसके कारण मतभेद हो सकता है। पारिवारिक सुख के लिए आपको थोड़ा सहनशील तथा दूसरों की बात को भी महत्व देना चाहिए। मेष राशि वाले अपने साथी का पूरा ध्यान रखने वाले होते हैं, हालांकि कभी-कभी आप अपने साथी से कुछ ज्यादा ही अपेक्षा कर लेते हैं जो कि ठीक नहीं है। ऐसा मेष राशि की महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों के साथ ज्यादा होता है, क्योंकि इस राशि की महिलाएं अपने साथी के अनुसार आसानी से ढल जाती हैं। आपका घर साफ-सुथरा होता है जिसमें कलात्मकता तथा मॉर्डन दोनों ही तरह की रुचियों का समावेश देखने को मिलता है। आपका घर खुला तथा हवादार होता है जिसमें कि चलने-फिरने के लिए काफ़ी जगह होती है।

Aries

Aries natives belong to the fire element, so they are quite energetic.Aries personalities are independent. Being the first of the zodiac signs, they venture out and are go-getters, often leading the way. Their upbeat and magnetic personality often entices others to follow their lead because Aries personalities bring excitement into others lives.Aries are good friends, they always look out for their friends with caring and generosity and will protect them should the need arise and encourage them with their natural optimism. If confronted, Aries can turn to be quite childish, they will fight back with their agressive nature and are known to have temper tantrums should they not get their way. Aries are activists. If a business idea comes their way, they tend to plunge right in. Aries are more then willing to take a gamble and follow their dreams and goals. However, if success is not immediate, they tend to lose interest and give up easily. Aries are notorious for not finishing what they have begun. This is due to the low tolerance for boredom and lack of patience. If the excitement is gone from their business idea, they go off and search for it elsewhere. Independence is key to Aries astrology, they do not like to take orders from others and enjoy getting their way.

They can get childish or moody should they be given orders that they do not like. Aries easily take offense to comments made. Aries are self-involved and can be self-centered, if they do not pay attention to the feelings of others, Aries can easily become spoiled and resented by others. In order to get their way, Aries will tell a lie if it seems advantageous to do so. They are however, not very good liars and other people can usually see through them.Aries is the first of the zodiac signs. Aries is the sign of the self, people born under this sign strongly project their personalities onto others and can be very self-oriented. Aries tend to venture out into the world and leave impressions on others that they are exciting, vibrant and talkative. Aries tend to live adventurous lives and like to be the center of attention, but rightly so since they are natural, confident leaders. Aries are enthusiastic about their goals and enjoy the thrill of the hunt, “wanting is always better then getting” is a good way to sum it up. Aries are very impulsive and usually do not think before they act – or speak. Too often Aries will say whatever pops into their head and usually end up regretting it later!