मोती चन्द्र ग्रह का रत्न है जब चन्द्र ग्रह कुंडली में कमजोर होता है या फिर आपकी कुंडली में लग्न स्वामी चन्द्र हो तब मोती रत्न को पहना जाता है या पहनना चाहिए| यह मानसिक तनाव को कम करके शान्ति प्रदान करता है| इसको पहनने से बल, बुद्धि, विधा, एवं स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है| अनिद्रा, दन्त, मूत्र रोग आदि दूर होते है | महिलाओं के लिए सुहाग का प्रतीक होता है| बढे हुए रक्तचाप को कम करने में सहायता करता है| मोती बहुत ज्यादा महँगा रत्न नहीं होता है इसलिए इसके उपरत्न की जरूरत नहीं होती है| मोती को चांदी की अँगूठी में फिट करवा कर सोमवार के दिन प्रातः चन्द्र की प्रथम होरा के समय पूजा घर में जाकर अँगूठी को दूध में व् गंगाजल में स्नान करवा कर चन्द्र देव के मंत्र “ ॐ सं सोमाय नमः “ का उच्चारण 108 बार करके अँगूठी को सिद्ध करके अनामिका उँगली में पहनना चाहिए| मोती को खूब अच्छी तरह से परख कर एवं विश्वस्त दूकान से ही खरीदें क्योंकि मोती की जितनी अच्छी गुणवत्ता होगी उतना ही अच्छा लाभ देगा|