मूंगा मंगल ग्रह की का रत्न है, जब मंगल ग्रह कमजोर हो या जन्म कुंडली में लग्न स्वामी मंगल हो तो मूंगा रत्न धारण करना चाहिये | मूंगा पहनने से साहस एवं बल में वृद्धि होती है , दुर्घटना का खतरा कम होता है | पारवारिक ग्रह कलेश एवं झगड़े आदि शांत होते हैं अनेकों कष्ट दूर होते हैं तथा घर में सुख शान्ति आती है | महिलाओं का विवाह जल्दी होता है तथा अनेकों रोग जैसे पेट दर्द , पथरी , ट्यूमर, बवासीर, बच्चों का सूखा रोग , आदि दूर होते हैं | मूंगा को सोने की अँगूठी में फिट करवा कर मंगलवार के दिन मंगल की प्रथम होरा के समय पूजा घर में जाकर अँगूठी को दूध में व् गंगाजल में स्नान करवा कर मंगलदेव के मंत्र “ ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः “ का उच्चारण 108बार करके अँगूठी को सिद्ध करके अनामिका उँगली में पहनना चाहिए | मूंगा को खूब अच्छी तरह से परख कर एवं विश्वस्त दूकान से ही खरीदें क्योंकि मूंगा की जितनी अच्छी गुणवत्ता होगी उतना ही अधिक लाभ मिलेगा |