Sagittarius

धनु राशि

धनु राशि में जन्में जातक उत्साही प्रवृति के होते हैं इनका व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है, परोपकार की भावना इनमें स्वाभाविक रुप से होती है। ये ईमानदार होते हैं और उदारता भी इनके व्यक्तित्व में निहित होती है।धनु राशि का चिन्ह घोड़े और मानव शरीर का मिश्रित रुप है जिसमें नीचे का भाग घोड़े का है और कमर से ऊपर का हिस्सा मनुष्य का जिसने धनुष से निशाना साध रखा है। यह इनके लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है अर्थात धनु राशि के जातक लक्ष्य पटु होते हैं। सामाजिक रुप से भी ये काफी सक्रिय होते हैं। ये हमेशा गतिशील रहने में विश्वास रखते हैं। नेतृत्व करने की भी अपार संभावनाएं इनके अंदर होती हैं।करियर के क्षेत्र में देखें तो ये अपने लक्ष्य के प्रति सचेत रहते हैं और उसे हासिल करने की दिशा में निरंतर गतिशील होते हैं। धनु जातकों का ध्यान लक्ष्य से भटकाना बड़ा मुश्किल होता है। कार्यस्थल पर इन्हें काफी सफलता और मान-सम्मान मिलता है। अपने सहकर्मियों एवं वरिष्ठ कर्मियों कों हमेशा अपने तर्कों से संतुष्ट करते हैं। नई-नई चीजों के बारे में जानकारी रखना इन्हें काफी अच्छा लगता है। कार्यस्थल पर इनका हिसाब किताब भी साफ सुथरा रहता है। परिस्थितियों का उचित आकलन कर भविष्य का सटीक पूर्वानुमान लगाने में माहिर धनु जातकों की राय सहकर्मियों के लिये काफी मायने रखती है।ये काफी सपष्ट और खुले विचारों के होते हैं इन्हें अपनी ही तरह के खुले विचार वाले साथी पसंद आते हैं। ये विश्वास करने लायक होते हैं लेकिन खुद दूसरों पर बहुत कम विश्वास करते हैं।

वो काम जिनमें आपको बाहर रहना पड़ता है उनमें आपका प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहता है। आप अच्छे खिलाड़ी होते हैं। अध्यापक, राजनेता तथा वकील के रूप में भी आप सफल हो सकते हैं। व्यवसाय तथा बैंकिंग भी आपके लिए बुरे नहीं होते। अगर कभी आपको लगे कि आप अपने काम से बोर हो रहे हैं तो ये इस बात का संकेत होता है कि आपको तुरंत ही किसी रोचक काम से जुड़ जाना चाहिए। अमीरी तथा उच्च पद दिलाने वाला ज्यूपिटर आपका स्वामी होता है। हालांकि आप सब कुछ हासिल कर सकते हैं लेकिन आपके जीवन में ये कुछ देर से होता है। 30 साल की उम्र तक आपको वित्तीय परेशानी से गुजरना पड़ता है। और इसका कारण आपका अभद्र व्यवहार भी हो सकता है। लेकिन आप अपनी गलतियों से सीखते हैं, इसलिए इन वित्तीय नुक्सानों से आपको कोई ख़ास फ़र्क नहीं पड़ता। लेकिन जब आप पूरी तरह से स्थापित हो जाते हैं तब भी कर्ज से आपका पीछा आसानी से नहीं छूट पाता।हालांकि आपमें बहुत प्यार भरा होता है, लेकिन आप अपने प्यार का दिखावा करने में विश्वास नहीं रखते। धनु राशि के अलावा मेष व सिंह राशि वाले आपको व आपके व्यवहार को ज्यादा अच्छी तरह से समझ सकते हैं और आपके साथ कदम से कदम मिला कर चल सकते हैं। जो आपका साथ ना निभा सके उसके साथ आपकी शादी ज्यादातर असफल ही रहती है। आप बहुत अच्छे साथी साबित होते हैं अपने साथी को पूरी इज्जत देने के लिए आप अपने संयम का पूरा प्रयोग करते हैं। आपको खतरे मोल लेना बहुत अच्छा लगता है और ज्यादातर आप इसके लिए तैयार भी रहते हैं। लेकिन आपको सावधान रहना चाहिए और इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका परिवार आप पर ही निर्भर करता है। धनु राशि वालों के घर कुछ अलग तरह के होते हैं यहां-वहां से देख कर कुछ जोड़-तोड़ करना आपको पसंद नहीं आता।

Sagittarius

Sagittarius is the sign of the horse and the human body in which the bottom part of a combination of horse and man above the waist part of the aim with the bow is placed. It reflects their commitment to the goal.The natives of Sagittarius are enthusiastic personality Sagittarius is the sign of the philosopher and the explorer, they will go as far as road will go and explore every corner thoroughly in their ever eternal search for wisdom. Freedom is so important to Sagittarius that they will actually make decisions based on the amount of freedom that is given by the choice they have made, as a result, sometimes a good opportunity is turned down because of it’s high commitment need, but this is their choice so it is a good choice for them. Sagittarius make excellent friends because of their encouraging, positive nature and their kind heart that will do anything to make sure the friend is happy. They do not expect favors in return, their kindness is selfless. They do not interfere with other people’s plans and they are never possessive or jealous. They treat others the way they want to be treated and life life based on a ‘live and let live’ policy, this makes them so agreeable. Sagittarius are excellent conversationalists with a good sense of humor, sometimes their humor is the raw truth, but these people speak their mind and don’t hold anything back. What they say is what they mean, Sagittarius do not like mind games, it holds them back trying to figure out what is meant, they like straightforwardness and expect it in return. Sagittarius are known for saying the ‘painful truth’, but on the other hand, people know that they can trust what they say because they always say what is real.

A Sagittarius never hides anything. Sagittarius are very likeable people. The only people that might not get along with them are people that live by a daily agenda with a highly structured, organized life. They are likely to always be running late and miss a date, but this is only because they are so forward thinking that they forget about the present. Tolerance is required, Sagittarius does not do these things on purpose, this is just who they are. If you understand this and accept this, having a Sagittarius in your life will make the sun shine a lot brighter.Sagittarius are born entertainers and conversationalists. They have no shortage of ideas due to their adventurous lifestyle and exciting life experiences. They make excellent storyteller, comedians, writers, philosophers and actors to name a few, basically Sagittarius are suited to anything as long as it does not tie them down with too much commitment. They like to make the world a better place and a career that will do that is well suited for Sagittarius, they do not however like the fine details and mundane day to day routine this bores them so they tend to procrastinate and let someone else deal with the details. They perform very well in business matters but they are at their best when it is crunch time. If now is the time for all or nothing, and there is a great deal at stake, they can get anything done. Crisis brings out the best in Sagittarius, they perform their best under pressure.