साल 2025 में सितंबर का महीना बहुत विशेष है. इस माह में कई बड़े ग्रह गोचर करने वाले हैं. 5 दिनों में 4 बड़े ग्रह अपनी चाल में परिवर्तन करने वाले हैं. हर ग्रह अपने निर्धारित समय के बाद राशि परिवर्तन करता है. ग्रहों को प्रभाव राशियों पर देखा जाता है. ग्रह गोचर को राशि परिवर्तन के नाम से भी जाना जाता है.
जानते हैं पंचांग के अनुसार वो कौन-से ग्रह हैं जो सितंबर माह में अगले 5 दिनों में अपनी चाल में परिवर्तन करने वाले हैं.
13 सितंबर, 2025 शनिवार को मंगल ग्रह अपनी चाल में परिवर्तन करने वाले हैं. मंगल का राशि परिवर्तन तुला राशि में होने वाला है. मंगल का राशि परिवर्तन रात 9 बजकर 34 मिनट पर होगी. मंगल तुला राशि में 27 अक्टूबर तक रहेंगे इसके बाद वृश्चिक राशि में गोचर कर जाएंगे.
बुध गोचर (Mercury Transit)-
15 सितंबर का दिन विशेष है. इस दिन दो बड़े ग्रह गोचर करने वाले हैं. 15 सितंबर को बुध ग्रह का गोचर होने वाला है. वाणी, बुद्धि, बिजनेस के कारक बुध ग्रह कन्या राशि में गोचर करेंगे. यह गोचर 15 सितंबर, सोमवार को सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर होगा.
शुक्र गोचर (Venus Transit)-
साथ ही 15 सितंबर को एक और ग्रह अपनी चाल में परिवर्तन करेगा. इस दिन भोग विलास के कारक शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. शुक्र का गोचर 15 सितंबर को सिंह राशि में होगा. इस दिन रात 12 बजकर 23 मिनट पर सिंह राशि में शुक्र का गोचर होगा.
सूर्य गोचर (Sun Transit)
17 सितंबर, को ग्रहों के देवता सूर्य देव अपनी राशि परिवर्तन करेंगे. सूर्य के गोचर को सूर्य संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. सूर्य का गोचर सितंबर माह में कन्या राशि में होगा. इस दिन रात 1 बजकर 54 मिनट पर सूर्य अपना राशि परिवर्तन करेंगे.
Post a comment