साल 2025 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई थीं जिनमें से अधिकतर सही साबित हुई। इन भविष्यवाणियों में अलग-अलग तरह की दुर्घटनाओं के होने के बारे में बताया गया था। दरअसल, ऐसी भविष्यवाणी की गई है कि 9 सितंबर 2025 के दिन यात्रा के दौरान दुर्घटनाएं होने के संकेत हैं। प्राकृतिक आपदाओं, युद्ध जैसी स्थितियां यहां तक कि लोग अपनी जान भी गंवा सकते हैं। ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी है कि क्या वाकई 9 सितंबर को कुछ बुरा होने वाला है और अगर ये सच है तो क्या है इसके पीछे का कारण? आइये जानते हैं लुधियाना के ज्योतिषाचार्य पंडित गौरव आचार्य जी से
क्यों अशुभ है 9 सितंबर 2025 का दिन?
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 9 सितंबर 2025 को मंगल ग्रह का संबंध राहु से बनने का योग है। राहु को एक छाया ग्रह माना जाता है जो भ्रम, दुर्घटना और अप्रत्याशित घटनाओं का कारक है।
जब मंगल और राहु का संयोग होता है तो इसे ज्योतिष में अंगारक योग कहा जाता है। यह योग बहुत ही उग्र माना जाता है जो दुर्घटनाओं, चोट, प्राकृतिक उथल-पुथल और अचानक होने वाले नुकसान की आशंका को बढ़ाता है।
इस दिन यह योग यात्रा के दौरान वाहन दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है इसलिए इस दिन यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है। वहीं, अंक ज्योतिष के नजरिये से भी इसके पीछे कारण मौजूद है।
अंक ज्योतिष के अनुसार, 9 अंक बहुत ही शक्तिशाली और उग्र होता है। जब यह अंक एक साथ तीन बार आता है यानी कि तारीख 9, महीना 9, साल 9 तो इसकी ऊर्जा कई गुना बढ़ जाती है।
अंक 9 मंगल का प्रतिनिधित्व करता है और मंगल अगर राहु के प्रभाव में हो बुरे परिणाम लेकर आता है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल और राहु कमजोर होंगे उन्हें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
इसके अलावा, जिन लोगों का नंबर 9 है फिर चाहे वह मूलांक के हिसाब से हो या फिर भाग्यांक के हिसाब से, उन्हें भी कोशिश करनी चहिये कि 9 सितंबर के दिन कहीं भी यात्रा न करें और सतर्क रहें
9 Comments
Post a comment