Aquarius

कुम्भ राशि

कुंभ राशि वाले जातक मानवतावादी प्रवृति के होते हैं, जैसा कि इनका राशि चिन्ह भी कुंभ है जिसका तात्पर्य है इनका व्यक्तित्व काफी गंभीर और गहरा होता है। ये बहुत प्रगतिशील होते हैं। परोपकार की भावना इनके व्यक्तित्व का अहम हिस्सा होती है। इनकी सोच काफी निष्पक्ष होती है। ये आधुनिक होते हैं और व्यावहारिकता को तवज्जो देते हैं। इनके वैचारिक खेमे में दखलंदाजी इन्हें पसंद नहीं होती ये स्वतंत्रता पसंद होते हैं। इनका स्वभाव मिलनसार होता है इसलिये इनके दोस्त भी पर्याप्त संख्या में होते हैं। कुंभ राशि के कुछ जातक काफी अलग विचारों के होते हैं। इनमें विचारों की उधेड़ बुन चलती रहती है और किसी निष्कर्ष पर पंहुचने में काफी लंबा समय लेते हैं। ये बहुत ही संवेदनशील भी होते हैं करियर की बात करें तो कार्यस्थल पर इन्हें चुनौति पूर्ण कार्य काफी पसंद होते हैं।

इन्हें नई खोज करने में काफी आनंद आता है और ये अपना काफी समय कार्यस्थल पर ही बिताना पसंद करते हैं। इन्हें आफिस की राजनीति पसंद नहीं होती बस अपने काम से काम रखते हैं। पूरी निष्ठा और सेवाभाव से काम के प्रति समर्पित होते हैं। जरुरतमंद सहकर्मियों की मदद करना भी इन्हें काफी अच्छा लगता है। अपने शांत, गंभीर और कर्मठ व्यवहार से इनकी विशिष्ट पहचान कार्यस्थल पर बन जाती है।वहीं रोमांटिक क्षेत्र की बात करें तो ये काफी खुले विचारों के होते हैं और स्वतंत्र सोच के लोग इनकी पसंद होते हैं। ये बहुत संवेदनशील होते हैं लेकिन शादी के प्रति इनका नजरिया काफी तार्किक और बौद्धिक होता है। हवाई किले बनाना इनके बस की बात नहीं है ये यथार्थ में जीते हैं और बिगड़े को बेहतर और बेहतर को और बेहतर करने की और अग्रसर होते हैं। कुंभ जातक काफी प्यार करने वाले होते हैं। जो दूसरों को तकलीफ में नहीं देख सकते वह अपने साथी को कैसे तकलीफ में डाल सकते हैं। आप पैसे के बारे में बहुत चिंतित नहीं रहते। आपकी बचत ज्यादातर दान या यात्रा करने में ही जाती है। आप ऐसी जगह खरीदने के इच्छुक रहते हैं जो कि शहरी जीवन की भागदौड़ से आपको अलग रख सके। आपको अपने पैसे के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए वरना आपको नुकसान हो सकता है।

आपमें से ज्यादातर लोग बहुत अच्छे वैज्ञानिक,ज्योतिषी तथा डॉक्टर होते हैं या अच्छे वकील भी हो सकते हैं।ये भावुक नहीं होते तथा इस बात में कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि उन्हें किसी का जन्मदिन तक याद नहीं रह पाता। आप बहुत कम लोगों को अपने जीवन में आने की अनुमति देते हैं। लेकिन वो भाग्यशाली लोग जो आपके जीवन में प्रवेश कर पाते हैं आपको बहुत रोमांटिक पाते हैं। जिनके साथ आप प्यार करते हैं वो आपके साथ आपकी कलात्मकता तथा शैक्षिक योग्यता को भी बांटते हैं। एक बार आप जिससे प्यार करते हैं उसके लिए सब कुछ अच्छे से अच्छा करने की कोशिश करते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका साथी वैसा नहीं है जैसा कि आपने सोचा था तो भी आप उसके लिए वो सब कुछ करते हैं जो कि आप करना चाहते है।कुम्भ राशि वालों के अलावा,मिथुन तथा तुला राशि वाले आपके आदर्श साथी हो सकते हैं। आप घर में ही रहना पसंद करते हैं तथा खाना बनाने व अन्य घरेलु कामों में आपका बहुत रुझान होता है। अपने खाली समय में आपको अलग-अलग तरह की पकवान विधियां इकट्ठी करना बहुत अच्छा लगता है। प्यार तथा शादी के प्रति आपका दृष्टिकोण बहुत ही तार्किक होता है। आप अपने बच्चों को बहुत इज्जत और प्यार से पालते हैं और उनकी राय का पूरा सम्मान करते हैं।

Aquarius

The natives of Aquarius are humanitarian in nature, Their zodiac sign pot which means they have the same personality like pot is quite serious & deep . Beneath the detached, unemotional exterior lies a kind hearted friend that will go out of their way to help another. They love to make people laugh and cheer people up and it makes them feel good to make others feel good. They do not expect anything in return for this could put a damper on their freedom, they live with no strings attached. They are very unconventional and always full of excitement, an Aquarius friend always makes life fun. They might offer you a spontaneous last minute camping trip with no supplies prepared, if you decide to go along, you will have a weekend to remember forever!Aquarius likes to do something useful with their lives, mixing that with their amazing way with people, they make excellent politicians and social workers/psychologists. They are progressive thinkers and are great at forming new ideologies and theories, any type of research is very suited to Aquarius.

Aquarius one downfall in the business world is the attention to detail, they like the grand ideas and massive plans and can make them happen, but the mundane day to day repetitive details causes them to procrastinate. Aquarius needs a secretary.Aquarius are in search of wisdom, they are very observant and they can gather their information objectively because emotions do not get in the way, they seem to be above emotions altogether and when they speak, they speak the truth. Sometimes it may be shocking or painful because of their disregard for the feelings of others, but they intend no harm, they call it like they see it and do not emotions cloud their judgment, they are very detached from emotion. It is not that Aquarius are unemotional, they just to not trust their emotions so they incorporate them into their ideas of who they are. As a result, if someone does not agree with their ideas, Aquarius sometimes takes it personally, not as much as other zodiac signs however as Aquarius is intellect driven and not emotionally driven. Sometimes they wonder if there is something in life that they are missing because they do not feel like other people feel. This does not necessarily prevent them from being involved in intimate relationships, they are capable of this but the person on the other end will always notice an air of detachment from Aquarius.