चन्द्रमा के उपाय

प्रथम भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय

1) शरीर पर चाँदी धारण करें.

2) 24 वर्ष से पहले या 27 वर्ष की आयु के बाद विवाह करें.

3) वट बृक्ष की जड़ में पानी डालें.

4) चारपाई के चारो पायो पर ताम्बे की कीले लगाऎं

5) चलते पानी में पैसा प्रवाहित करें.


द्वितीय भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय

1) घर में मन्दिर न बनाएं.

2) मन्दिर में घंटी न बजाएं.

3) मकान की नीव में चॉदी दबाएं.

4)घर के आगे पीछे कच्ची जमीन छोडे़.

तृतीय भाव में स्थित चन्द्रमा का उपाय

1) अतिथी की सेवा करें.

2) गुड़ और गेहु का दान करें.

3) चांदी का कडा धारण करें.

4) दूध, चावल का दान करे़.

चतुर्थ भाव में स्थित चन्द्रमा का उपाय

1) चांदी, चावल व दूध का कारोबार न करें.

2) माता से चांदी लेकर अपने पास रखे व माता से आशिर्वाद लें.

3) कोई भी शुभ कार्य करने से पहले दूध का बर्तन भरकर रखें.

4) दूसरो की दूध-पानी से सेवा करें.

5) यज्ञ करें.


पचंम भाव में स्थित चन्दमा के उपाय

1) ब्रह्मचर्य का पालन करें.

2) जन सेवा में भागीदारी करें.

3) बेईमानी और लालच ना करें .

4) झूठ बोलने से परहेज करें.

5) सोमवार को सफेद कपडे में चावल, मिशरी बांधकर बहते पानी में प्रवाहित करें.

छटे भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय

1) श्मशान में नल ( हैण्डपम्प) लगवाएं.

2) चांदी का चोकोर टुकडा़ अपने पास रखें.

3) मन्दिर में दूध देसी खाण्ड, चने की दाल, सौफ आदि दान दें.

4) पिता को दूध पिलाएं.

5) रात के समय दूध ना पीयें.

सप्तम भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय

1) दूध का व्यापार करें.

2) दूध का खोया न बनाएं.

3) 24 वे वर्ष में विवाह ना करें.

4) माता को दुख ना पहुचाये.

5) खेती का कारोबार करें.


अष्टम भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय


1) श्मशान के नल से पानी लाकर घर मे रखें.

2) छल-कपट से परहेज करें.

3) बडे़-बूढो का आशीर्वाद लेते रहें.

4) श्राद्ध पर्व मनाते रहे.

5) कुएं के उपर मकान न बनाएं.


नवम भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय

1) साँप को दूध पिलाएं.

2) दरिया में चावल प्रवाहित करें.

3) मजदूर को दूध पिलाएं.

4) मन्दिर में दर्शन हेतु जाएं.

दशम भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय


1) मन्दिर में दर्शन करें.

2) रात के समय दूध का सेवन न करें.

3) मुफ्त में दवाई बांटें.

4) कुएं, नदी का पानी घर में रखें.


एकादश भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय


1) भैरव मन्दिर में दूध चढायें.

2) सोने की सलाई गरम करके उसको दूध में ठण्डा करके उस दूध को पियें.

3) दूध का दान करें.

द्वादश भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय

1) वर्षा का पानी घर में रखें.

2) कानो में सोने की बाली पहनें.

3) घर की छत के नीचे पम्प ना लगाएं.

4) ससुराल से उत्तम सम्बन्ध बनाएं रखें.

5) मन्दिर में दर्शन करें.